home page

अस्मिता खेलो इंडिया योगासन प्रतियोगिता में देसंविवि का परचम

 | 


हरिद्वार, 5 सितंबर (हि.स.)। 01 से 03 सितंबर तक भारत एवं उत्तर प्रदेश योगासन स्पोर्ट एसोसिएशन के तत्वावधान में उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में अस्मिता खेलो इंडिया का आयोजन हुआ। इसमें नॉर्थ जोन के अंतर्गत 18 वर्ष के ऊपर वर्ग में देव संस्कृति विश्वविद्यालय, हरिद्वार के विद्यार्थियों ने प्रतिभाग कर विश्वविद्यालय का परचम लहराया।

आर्टिस्टिक पेयर वर्ग में तनिष्का एवं अकुला ज्योतिका ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए पदक और नगद पुरस्कार जीते। वहीं आर्टिस्टिक ग्रुप में ज्योति कुमारी, रिद्धि लखेरा, अंशिका पटेल, तनिष्का एवं अकुला ज्योतिका ने भी कई पदक अपने नाम किया।

देसंविवि लौटने पर सभी विजयी प्रतिभागियों ने प्रति-कुलपति डॉ. चिन्मय पण्ड्या से भेंट की और उनका मार्गदर्शन एवं आशीर्वाद प्राप्त किया। प्रतिकुलपति ने सभी विद्यार्थियों एवं टीम कोच को प्रमाण पत्र प्रदान कर, उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला