विनीत श्रीवास्तव ने एनसीआर में वरिष्ठ उप महाप्रबंधक का कार्यभार संभाला
प्रयागराज, 09 दिसम्बर (हि.स.)। विनीत कुमार श्रीवास्तव ने उत्तर मध्य रेलवे में मंगलवार को वरिष्ठ उप महाप्रबंधक का कार्यभार ग्रहण किया है। यह पदभार उन्होंने निवर्तमान वरिष्ठ उप महाप्रबंधक हिमांशु बडोनी के रेल विकास निगम लिमिटेड में डेप्यूटेशन पर स्थानांतरित होने के उपरांत ग्रहण किया है।
यह जानकारी वरिष्ठ जनसम्पर्क अधिकारी अमित मालवीय ने दी। उन्होंने बताया कि श्री श्रीवास्तव 1993 बैच के आईआरएसई अधिकारी हैं। उन्होंने बताया कि वरिष्ठ उप महाप्रबंधक जोनल रेल के सतर्कता विभाग के प्रमुख होते हैं। इससे पहले विनीत कुमार श्रीवास्तव मुख्य इंजीनियर पी एण्ड डी थे। उन्होंने मंडल रेल प्रबंधक वाराणसी, अपर मंडल रेल प्रबंधक उत्तर रेलवे जैसे विभिन्न महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विद्याकांत मिश्र

