home page

कानपुर : नोन नदी में स्नान करते समय युवक डूबा, मौत

 | 
कानपुर : नोन नदी में स्नान करते समय युवक डूबा, मौत


कानपुर,01 अक्टूबर(हि.स.)। घाटमपुर थाना क्षेत्र में स्थित नोन नदी में नहाने के लिए मंगलवार को छलांग लगाने वाले युवक की डूबने से मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने गोताखोर लगाकर शव खोजने में कामयाब हो गई। परिवार से तहरीर लेकर विधिक कार्रवाई की जा रही है।

पुलिस उपायुक्त दक्षिण अंकिता शर्मा ने बताया कि घाटमपुर के सरकेलपुर गांव निवासी रोहित उर्फ गोलू 20 वर्ष पुत्र महेश मंगलवार को बंबूरहा गांव से लगभग 500 मीटर पहले नदी में वह नहाने के लिए छलांग लगा दिया। जबकि मौके पर मौजूद उसका भाई राजेश मना कर रहा था। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने तत्काल गोताखोरों की टीम लगाकर उसकी खोजबीन करने लगे। हालांकि अथक प्रयास के बाद उसका शव बरामद करने में कामयाबी पुलिस को मिल गई। पुलिस ने विधिक कार्रवाई करने के लिए परिवार से प्रार्थना पत्र लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रामबहादुर पाल