गौ आश्रय स्थलों में लापरवाही पर तीन सचिवों को कारण बताओ नोटिस
--सीडीओ ने डीबीटी भुगतान, सीसीटीवी निगरानी और देखभाल व्यवस्था में सुधार के दिए निर्देश
झांसी, 09 दिसम्बर (हि.स.)। मुख्य विकास अधिकारी ने विकास भवन स्थित एनआरएलएम सभागार में आयोजित जिला स्तरीय अनुश्रवण एवं मूल्यांकन समीक्षा बैठक में लापरवाह तीन सचिवों को कारण बताओ नोटिस जारी किए हैं। साथ ही सीडीओ ने डीबीटी भुगतान, सीसीटीवी निगरानी और देखभाल व्यवस्था में सुधार के निर्देश दिए हैं।
गौ आश्रय स्थलों में डीबीटी भुगतान में शिथिलता बरतने पर सचिव पोहरा, मड़ौरा और तिलैथा को सीडीओ जुनैद अहमद ने शो कॉज नोटिस जारी किया है। जनपद की कुल 272 गौशाला कैमरों में से 132 ही सक्रिय पाए जाने पर कड़ी नाराजगी जताते हुए सीडीओ ने कहा कि 10 दिनों में सभी कैमरे कार्यशील कराए जाएं, ताकि कमांड सेंटर से लगातार निगरानी संभव हो। सीडीओ ने बताया कि जो किसान हरा चारा उगाते हैं, उनसे ₹2.50 से ₹3 प्रति किलो की दर पर गौशालाओं के लिए चारा खरीदा जा सकता है। उन्होंने चारे, पानी, सफाई और ठंड से बचाव की व्यवस्थाओं को हर गौशाला में दुरुस्त रखने के निर्देश दिए।
सीडीओ ने निर्देशित किया कि सभी गौशालाओं में ईयर टैगिंग, हरे चारे की उपलब्धता, रजिस्टर में अद्यतन विवरण सही पाया जाना चाहिए। किसी प्रकार की गड़बड़ी पर संबंधित के खिलाफ कार्यवाही तय होगी उन्होंने नोडल अधिकारियों को नियमित रूप से अपने-अपने क्षेत्रों की गौशालाओं का निरीक्षण करने का निर्देश भी दिया।
बैठक में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अक्षय दीपक, सीवीओ डॉ. संजय कुमार सिंह, पीडी डीआरडीए राजेश कुमार, डीसी मनरेगा शिखर श्रीवास्तव सहित सभी बीडीओ व नगरपालिका अधिकारियों की उपस्थिति रही।
मुख्य मार्गों और हाईवे पर छुट्टा गोवंश से होने वाली दुर्घटनाओं को लेकर सीडीओ ने बरुआसागर क्षेत्र में भूमि चिन्हित कर नई गौशाला बनाने के निर्देश दिए। सभी छुट्टा गोवंश को सुरक्षित आश्रय स्थलों में पहुँचाने को कहा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / महेश पटैरिया

