home page

गंगा नदी में स्नान करते समय युवक डूबा, तलाश जारी

 | 
गंगा नदी में स्नान करते समय युवक डूबा, तलाश जारी


गंगा नदी में स्नान करते समय युवक डूबा, तलाश जारी


संभल, 5 नवंबर (हि.स.)। कार्तिक मेले में गंगा नदी में स्नान करते समय एक युवक डूब गया। यह घटना गुन्नौर तहसील के जुनावई थाना क्षेत्र स्थित असदपुर गंगा घाट पर हुई, जहां बदायूं के थाना इस्लामनगर क्षेत्र के गांव गढ़ी खानपुर निवासी 25 वर्षीय जतनवीर अपने गांव के लोगों के साथ गंगा स्नान के लिए आया था। कई घंटे की तलाश के बाद भी पुलिस काे सफलता नहीं मिली है।

सूचना मिलने पर जुनावई थाना पुलिस तत्काल ने गोताखोरों को बुलाकर तलाशी अभियान शुरू किया। अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी अनुकृति शर्मा ने भी घटनास्थल पर पहुंच कर जानकारी ली।

हिन्दुस्थान समाचार / Nitin Sagar