home page

गुरु नानक देव के उपदेश समाज को एकता, सद्भाव, मानवता और सेवा के मार्ग पर चलने की देते हैं प्रेरणा : जिलाधिकारी

 | 
गुरु नानक देव के उपदेश समाज को एकता, सद्भाव, मानवता और सेवा के मार्ग पर चलने की देते हैं प्रेरणा : जिलाधिकारी


कानपुर,05 नवम्बर (हि. स.)। उत्तर प्रदेश के कानपुर जनपद के मोतिझील स्थित ग्राउंड में बुधवार को गुरु नानक देव की जयंती के पावन मौके पर श्रद्धा और उत्साह के साथ भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह ने कार्यक्रम में शिरकत कर गुरु नानक देव को नमन किया और गुरु ग्रंथ साहिब के समक्ष मत्था टेका।

जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह ने इस मौके पर जनपदवासियों को प्रकाश पर्व की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि गुरु नानक देव के उपदेश समाज को एकता, सद्भाव, मानवता और सेवा के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देते हैं। उन्होंने कहा कि गुरु नानक देव का जीवन सच्चाई, समानता और करुणा के आदर्शों से परिपूर्ण रहा है, जो मानवता के लिए सदैव मार्गदर्शक रहेगा।

कार्यक्रम के दौरान श्रद्धालुओं ने शबद-कीर्तन और लंगर सेवा में उत्साहपूर्वक सहभागिता की। जिलाधिकारी ने गुरुद्वारा प्रबंधन समिति द्वारा की गई व्यवस्थाओं की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन समाज में प्रेम, सौहार्द और भाईचारे की भावना को और मजबूत करते हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / मो0 महमूद