संजय दास ने आरआई का पद किया ग्रहण

गोरखपुर, 6 जुलाई (हि.स.)। नवागत आर आई ने 3 जुलाई को ही संभागीय परिवहन कार्यालय में पदभार ग्रहण कर लिया। मूल रूप से देवरिया के रहने वाले संजय दास बस्ती में तैनात थे, जिनका स्थानांतरण गोरखपुर में हुआ। गोरखपुर में तैनात सीमा गौतम का बस्ती स्थानांतरण हुआ है उनके स्थान पर संजय दास ने पदभार ग्रहण किया है ।
मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि मेरी पहली प्राथमिकता है कि शासन द्वारा जो भी फेसलेस सुविधा है, उसे जनता को मुहैया कराना है। दूसरी अपने उच्च अधिकारियों के निर्देशों का पालन करना, जो भी आवेदक ड्राइविंग लाइसेंस से संबंधित आ रहे हैं वह व्यवस्था सुचारू के संचालित हो, शासन द्वारा 26 सुविधा फेसलेस कर दी गई है। लर्निंग लाइसेंस, डुप्लीकेट लाइसेंस समेत ऐसी 36 सुविधा जनता के लिए फेसलेस की गई है जो आधार से लिंक कर घर बैठे सुविधा प्राप्त कर सकते हैं। सभी कर्मचारियों को निर्देशित किया गया है कि वह समय से कार्यालय पहुंचें और आवेदक को किसी प्रकार की कोई असुविधा न हो।
हिन्दुस्थान समाचार / प्रिंस पाण्डेय