पुलिस ने गैंगलीडर की 34 लाख से अधिक की सम्पत्ति कुर्क कर किया जब्त
फिरोजाबाद, 05 नवम्बर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के फिराेजाबाद जिले की मक्खनपुर थाना पुलिस ने बुधवार को गैंगस्टर एक्ट के तहत गैंगलीडर अभियुक्त प्रमोद कुमार की मूल्य 34 लाख 25 हजार 72 रूपये की चल व अचल सम्पत्ति को कुर्क कर जब्तीकरण की कार्रवाई की है।
सीओ शिकोहाबाद अरुण कुमार चौरसिया ने बुधवार काे बताया कि गैंगस्टर एक्ट के तहत आदतन एवं संगठित होकर गम्भीर अपराधों को अंजाम देने वाले गैंगस्टर अभियुक्तों के विरूद्ध अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में थाना मक्खनपुर पुलिस टीम ने राजस्व टीम के साथ थाना शिकोहाबाद पर दर्ज गैंगस्टर एक्ट से सम्बन्धित गैंगलीडर अभियुक्त प्रमोद कुमार, निवासी नगला बड़ा मिर्जा थाना रामगढ़ की अन्तर्गत धारा 14(1) गिरोहबंद एवं असामाजिक क्रियाकलाप (निवारण) अधिनियम 1986 में तहत अचल सम्पत्ति मूल्य 34 लाख 25 हजार 72 रूपये की को कुर्क कर जब्तीकरण की कार्रवाई की है।
उन्होंने बताया कि गैंगलीडर अभियुक्त प्रमोद कुमार अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर मारपीट, दहेज हत्या, गाली गलौज, जान से मारने की नियत से हमला करने, सरकारी कर्मचारियों के साथ मारपीट, चोरी, छिनैती करना जैसे अपराध कारित करता है। अभियुक्त प्रमोद कुमार ने गम्भीर अपराध कारित कर अवैध धन अर्जित किया गया है।
----------------
हिन्दुस्थान समाचार / कौशल राठौड़

