home page

श्रृंगार महोत्सव में पांचवे दिन मां कुष्माण्डा का पंचमेवा श्रृंगार, संगीत संध्या

 | 
श्रृंगार महोत्सव में पांचवे दिन मां कुष्माण्डा का पंचमेवा श्रृंगार, संगीत संध्या


पांचवी निशा में दिल्ली की रागिनी सोपोरी ने अपने भजनों से लगाई हाजिरी

वाराणसी, 04 सितम्बर(हि.स.)। दुर्गाकुंड स्थित मां कुष्मांडा के दरबार में आयोजित श्रृंगार महोत्सव के पांचवे दिन बुधवार को माता रानी का पंचमेवा श्रृंगार किया गया। माता रानी के विग्रह का पंचमेवा श्रृंगार का दर्शन पूजन के लिए शाम से ही श्रद्धालुओं की भीड़ जुटी रही। दरबार में आयोजित संगीत समारोह की पांचवी निशा में दिल्ली की रागिनी सोपोरी ने अपने भजनों के जरिए हाजिरी लगाई। मन्दिर में चल रहे सात दिवसीय श्रृंगार महोत्सव में माता रानी के नवरंग श्रृंगार का दर्शन कर चौथे दिन श्रद्धालु आह्लादित रहे। श्रृंगार में नव प्रकार के फूल एवं नव रंग के मोतियों की माला से सुसज्जित मां के विग्रह का श्रृंगार किया गया। सायंकाल पंचामृत स्नान के बाद श्रृंगार किया गया। इसके अलावा गुड़हल, कमल, गुलाब, स्वर्णचम्पा, जूही, कामिनी, चम्पा, जलबेरा एवं रजनीगंधा के फूलों तथा नौ अलग अलग रंग के मोतियों की माला का श्रृंगार में प्रयोग किया गया।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी