home page

समाज कल्याण राज्यमंत्री के निर्देश पर मृतक दिखाए गए लाभार्थी की पेंशन चालू

 | 
समाज कल्याण राज्यमंत्री के निर्देश पर मृतक दिखाए गए लाभार्थी की पेंशन चालू


लखनऊ, 5 नवंबर (हि.स.)। वरिष्ठ नागरिकों के सम्मान और हित में समाज कल्याण विभाग ने एक संवेदनशील पहल की गई है। लखनऊ जनपद के मोहनलालगंज क्षेत्र में मृतक दिखाकर लाभार्थी की रोकी गई वृद्धावस्था पेंशन को समाज कल्याण राज्यमंत्री असीम अरुण के निर्देश पर तत्काल प्रभाव से दोबारा चालू किया गया है।

समाज कल्याण विभाग की ओर से बताया कि मोहनलालगंज तहसील दिवस के दौरान ग्राम निगोहां निवासी राम स्वरूप की पेंशन मृतक दिखाकर रोक दी गई थी। मामला संज्ञान में आने पर राज्यमंत्री असीम अरुण ने तत्काल सत्यापन के निर्देश दिए। इसके बाद सहायक विकास अधिकारी ने सत्यापन के बाद लाभार्थी को जीवित पाया गया, जिसके आधार पर उनकी वृद्धावस्था पेंशन पुनः स्वीकृत की गई। राज्यमंत्री के निर्देश के जिला समाज कल्याण अधिकारी अंजनी कुमार ने मंगलवार देर रात लाभार्थी के घर पहुंचकर स्वयं वृद्धावस्था पेंशन स्वीकृति पत्र सौंपा।

समाज कल्याण विभाग के राज्यमंत्री असीम अरुण ने बुधवार को जारी अपने बयान में कहा कि समाज कल्याण विभाग का उद्देश्य प्रत्येक पात्र व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पारदर्शी और समयबद्ध तरीके से पहुंचाना है। किसी भी पात्र वृद्ध की पेंशन रोकी नहीं जाएगी। ऐसे मामलों में त्वरित जांच और कार्रवाई हमारी प्राथमिकता है।

--------------

हिन्दुस्थान समाचार / दीपक