home page

नोएडा प्राधिकरण ने गंदगी मिलने पर मोदी माल पर लगाया 25 लाख का जुर्माना

 | 
नोएडा प्राधिकरण ने गंदगी मिलने पर मोदी माल पर लगाया 25 लाख का जुर्माना


नोएडा, गौतम बुद्ध नगर, 5 नवंबर (हि.स.)। नोएडा विकास प्राधिकरण की टीम ने बुधवार को सेक्टर-25ए स्थित मोदी मॉल का निरीक्षण किया। प्राधिकरण ने वहां गंदगी मिलने और नियमों का उल्लंघन करने पर प्रबंधन पर 25 लाख रुपये का जुर्माना लगाया। प्राधिकरण के महाप्रबंधक एसपी सिंह ने बताया कि मोदी मॉल प्रबंधन के निरीक्षण में सामने आया कि यहां पर बल्क वेस्ट जनरेटर अपशिष्ट पृथक्करण, भंडारण एवं अपशिष्ट प्रसंस्करण के संदर्भ में सॉलिड वेसट मैनेजमेंट के नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है। मॉल में कचरे का पृथक्कीकरण नहीं किया जा रहा था। यहां कचरा अनाधिकृत कबाड़ियों को दिया जा रहा था, जो कचरे को सड़क पर फेंक रहे थे।

महाप्रबंधक ने कहा कि निरीक्षण के दौरान मॉल प्रबंधन और कर्मचारियों ने कोई सहयोग नहीं किया। कई कमियां मिलने पर मोदी मॉल प्रबंधन पर 25 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। एक सप्ताह के अंदर जुर्माना जमा नहीं कराने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। आने वाले समय में और भी मॉल की जांच की जाएगी। जो मॉल प्रबंधन सफाई के मामले में लापरवाही बरतेगा, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। निरीक्षण करने गई टीम में जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारी इंदु प्रकाश व गौरव बंसल भी मौजूद थे।

---------------

हिन्दुस्थान/सुरेश

हिन्दुस्थान समाचार / सुरेश चौधरी