home page

‘देव दीपावली’ पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए घाटों पर एनडीआरएफ सतर्क

 | 
‘देव दीपावली’ पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए घाटों पर एनडीआरएफ सतर्क


कुल 9 टीमें जिला प्रशासन के समन्वय से सभी संवेदनशील घाटों पर अत्याधुनिक जीवन रक्षक उपकरणों के साथ तैनात

वाराणसी,5 नवंबर (हि.स.)। देव दीपावली पर्व पर बुधवार दोपहर से ही काशी के गंगा घाटों और नदी में एनडीआरएफ की टीमें मुस्तैद है। जलपर्व पर गंगा स्नान तथा दीपदान के लिए उमड़ रहे लाखों श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए टीम लगातार गंगा में गश्त कर रही है।

कार्यवाहक कमांडेंट संतोष कुमार (द्वितीय कमान अधिकारी) ने बताया कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी गई है। गंगा में एनडीआरएफ की कुल 9 टीमें जिला प्रशासन के समन्वय से सभी संवेदनशील घाटों - राजघाट, दशाश्वमेध घाट, सिंधिया घाट, राजेन्द्र प्रसाद घाट, केदार घाट, अस्सी घाट, नमो घाट, गाय घाट, दरभंगा घाट, रविदास घाट तथा समीपवर्ती अन्य घाटों पर अत्याधुनिक जीवन रक्षक उपकरणों के साथ तैनात हैं। इसके अतिरिक्त, अत्याधुनिक वॉटर एम्बुलेंस को भी गंगा नदी में तैनात किया गया है, जो किसी भी आपात स्थिति में त्वरित चिकित्सीय सहायता प्रदान करने में सक्षम है।

उन्होंने बताया कि एनडीआरएफ के बचावकर्मी पूर्ण निष्ठा एवं तत्परता के साथ सभी घाटों पर तैनात हैं और किसी भी आपात स्थिति का सामना करने के लिए पूरी तरह सक्षम हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी