क्रिकेट खेलते समय एलआईसी अधिकारी की मौत
अवकाश के चलते सुबह दोस्तों संग खेलने पहुंचे थे क्रिकेट
झांसी, 5 नवंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के झांसी में सीपरी बाजार थाना क्षेत्र स्थित जीआईसी मैदान में बुधवार को सुबह क्रिकेट खेलते समय 30 वर्षीय एलआईसी अधिकारी की मौत हो गई। वह दोस्तों के साथ क्रिकेट खेल रहे थे। बॉलिंग के दौरान वह बीच में रुके और पानी पिया और इसके बाद अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई। उन्हें उल्टियां होने लगीं और वे मैदान पर ही गिरकर अचेत हो गए। दोस्तों ने एम्बुलेंस बुलाकर अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। रिपोर्ट के आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा।
सीपरी बाजार क्षेत्र के नालगंज निवासी रविंद्र कुमार अहिरवार एलआईसी में दो वर्ष पूर्व विकास अधिकारी के रूप में नियुक्त हुए थे। पिता स्वामी प्रसाद अहिरवार राज मिस्त्री हैं। बड़ा भाई विकास गुजरात के अहमदाबाद में मारुति कंपनी में काम करता हैं। सबसे छोटा भाई अरविंद कॉम्पिटिशन की तैयारी कर रहा है। बड़े भाई की शादी हो चुकी है। रविंद्र के लिए रिश्ते आने लगे थे। छोटे भाई अरविंद ने बताया कि घर से ग्राउंड की दूरी लगभग 1 किमी. है। तबीयत खराब होने के बाद उनके दोस्तों ने उसे फोन किया। हम लोग सीधे अस्पताल पहुंचे। उन्होंने बताया कि भाई को ऐसी कोई बीमारी नहीं थी। उन्होंने तीन महीने पहले बॉडी चेकअप कराया था। तब भी कुछ नहीं निकला था।
ऑफिस में छुट्टी थी तो क्रिकेट खेलने गए थे
परिजनों के अनुसार रविंद्र खेलकूद के बहुत शौकीन थे। अक्सर दोस्तों के साथ क्रिकेट खेला करते थे। बुधवार को कार्तिक पूर्णिमा की वजह से ऑफिस में छुट्टी थी। सुबह करीब सात बजे रविंद्र अपने दोस्तों के साथ क्रिकेट खेलने के लिए ग्वालियर रोड स्थित जीआईसी ग्राउंड पहुंचे। मैच का तीसरा ओवर चल रहा था और वह बॉलिंग कर रहे थे। इसी बीच उन्हें प्यास लगी और उन्होंने पानी पिया। पानी पीते ही रविंद्र को अचानक उल्टियां होने लगीं। साथी खिलाड़ियों ने उन्हें संभालने की कोशिश की, लेकिन वह बेसुध होकर मैदान पर गिर पड़े। तुरंत 108 एम्बुलेंस को कॉल किया गया और उन्हें मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया। डॉक्टरों ने जांच के बाद रविंद्र को मृत घोषित कर दिया।
इनका है कहना
इस संबंध में थाना सीपरी बाजार प्रभारी विनोद मिश्रा ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है, ताकि मौत के सही कारण का पता लगाया जा सके।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / महेश पटैरिया

