home page

पंचनद धाम में कार्तिक पूर्णिमा पर लाखों श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी, हुआ भव्य दीपदान

 | 
पंचनद धाम में कार्तिक पूर्णिमा पर लाखों श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी, हुआ भव्य दीपदान


औरैया, 05 नवम्बर (हि. स.)। कार्तिक पूर्णिमा के पावन अवसर पर मंगलवार को पंचनद धाम में आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। पंचनद संगम तट पर लाखों श्रद्धालुओं ने स्नान कर पुण्य अर्जित किया। इस पावन पर्व पर यूपी और मध्यप्रदेश के विभिन्न जनपदों से श्रद्धालु, साधु-संत, महिलाएं और बच्चे संगम स्थल पहुंचे। भोर से ही पंचनद तट पर हर-हर गंगे के जयघोष गूंजने लगे।

श्रद्धालुओं ने स्नान के बाद भगवान विष्णु और शिवजी की पूजा-अर्चना कर दीपदान किया। मान्यता है कि पंचनद में कार्तिक पूर्णिमा पर स्नान करने से सभी पापों का नाश होता है और मोक्ष की प्राप्ति होती है। शाम को यमुना आरती और दीपदान का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें हजारों दीपों से पंचनद तट आलोकित हो उठा।

धार्मिक कार्यक्रम के दौरान प्रशासन और पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए थे। स्नान घाटों पर गोताखोर, एनडीआरएफ टीम और स्वास्थ्य विभाग की टीमें भी मुस्तैद रहीं। श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए जगह-जगह व्यवस्था की गई थी।

पंचनद धाम का पूरा वातावरण भक्ति और उत्साह से सराबोर रहा। श्रद्धालुओं ने दीपदान कर विश्व शांति, समृद्धि और अपने परिवार की मंगल कामना की। कार्तिक पूर्णिमा का यह पर्व श्रद्धा, आस्था और आध्यात्मिक उल्लास का अद्भुत संगम बन गया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील कुमार