home page

मैं अधिवक्ता अखिलेश दुबे के पास केवल कानूनी सलाह लेने जाता था : ऋषिकांत शुक्ला

 | 
मैं अधिवक्ता अखिलेश दुबे के पास केवल कानूनी सलाह लेने जाता था : ऋषिकांत शुक्ला


कानपुर, 05 नवंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश में जनपद कानपुर के चर्चित अधिवक्ता अखिलेश दुबे के करीबी करोड़ों रुपये की बेमानी संपत्ति रखने के आरोपित सीओ ऋषिकांत शुक्ला ने बुधवार को सोशल मीडिया पर एक बयान जारी कर खुद को बेकसूर बताया है। उन्होंने बताया कि जिले में पोस्टिंग के दौरान कानूनी सलाह के लिए वह दुबे के पास जाते थे। 100 करोड़ की संपत्ति का दावा पूरी तरह से निराधार है। इससे पहले एसआईटी जांच में दोषी पाए जाने पर उत्तर प्रदेश सरकार ने उन्हें मंंगलवार को निलंबित किया था।

जारी वीडियो में ऋषिकांत शुक्ला ने कहा कि कानपुर में तैनाती के दौरान उन्होंने कई बार अधिवक्ता अखिलेश दुबे से कानूनी सलाह ली थी। इसके अलावा उनके साथ किसी भी प्रकार की संपत्ति में उनकी साझेदारी नहीं है। हालांकि दो दिनों से ऐसा बताया जा रहा है कि मेरे बेटे के नाम पर कई कंपनियां चल रही हैं। इसके अलावा मेरे बचपन के मित्र पर भी आरोप लगाए गए हैं। वह भी पूरी तरह से निराधार हैं।

आगे उन्होंने कहा कि कानपुर में रहते हुए उन्होंने डी-2 गैंग, बजरंगी गैंग समेत कई कुख्यात अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की थी। हो सकता है उन्हीं की मददगार मुझे फंसाने की कोशिश कर रहे हों। यही कारण है कि तत्कालीन पुलिस आयुक्त अखिल कुमार को मेरे खिलाफ झूठी रिपोर्ट पेश की गई है। हालांकि मैं पूरी तरह से हर तरह की जांच और पूछताछ के लिए तैयार हूं।

इसी तरह से निलंबित ऋषिकांत शुक्ला के बचपन के दोस्त अधिवक्ता देवेंद्र द्विवेदी ने भी अपना बयान जारी करते हुए कहा कि उन्हें भी समाचार पत्रों में प्रकाशित खबरों के माध्यम से यह सूचना मिली है कि ऋषिकांत शुक्ला के साथ मेरे कुछ ऑनलाइन ट्रांजैक्शन पाए गए हैं। जिससे मेरे द्वारा आर्य नगर जैसे पाॅस इलाके में दुकान खरीदी गई है। इन दुकानाें की कीमत 92 करोड रुपये आंकी गई है, जो पूरी तरह से गलत है लेकिन मैं इस बात से भी पीछे नहीं हटता हूं कि ऋषिकांत दुबे मेरे बचपन के मित्र हैं। उनकी हमारी दोस्ती आज भी है हालांकि मैं अधिवक्ता हूं। वह पुलिस विभाग में हैं। रोज तो मिलना नहीं होता है लेकिन आए दिन हमारी फोन पर बात जरूर हुआ करती थी। इसके अलावा शासन प्रशासन किसी तरह की कोई पूछताछ करना चाहता है तो मैं पूरी तरह से तैयार हूं।

-----------------

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित कश्यप