home page

बेरिया घाट पर गंगा आरती में शामिल हुए डीएम और विधायक

 | 
बेरिया घाट पर गंगा आरती में शामिल हुए डीएम और विधायक


हरदोई, 05 नवंबर (हि. स.) कार्तिक माह की पूर्णिमा पर आज मल्लावां क्षेत्र के प्राचीन बेरिया घाट मेला स्थल पर मां गंगा की आरती में जिलाधिकारी अनुनय झा, पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा, विधायक आशीष सिंह, आशू व माधवेन्द्र प्रताप सिंह, रानू सहित बड़ी संख्या में भक्त शामिल हुए। मेला स्थल पर श्रीराम चरित मानस पाठ भी सुना। श्रद्धालुओं के लिए तहरी की व्यवस्था रही।इस अवसर पर विधायक आशीष सिंह ने जिलाधिकारी को बेरिया घाट के पौराणिक ऐतिहासिक मेले के बारे में जानकारी दी । गंगा आरती के अवसर पर ब्लाॅक प्रमुख मल्लावां, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व प्रियंका सिंह सहित कई प्रशासनिक अधिकारी, जनप्रतिनिधि, गणमान्य व्यक्ति और श्रद्धालु उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / अंबरीश कुमार सक्सेना