दुगनपुर स्टेशन यार्ड नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते रहेगा ब्लॉक, प्रभावित होंगी 22 ट्रेनें
मुरादाबाद,11 जून (हि.स.)। मुरादाबाद रेल मंडल के मुरादाबाद-बरेली रेलखंड में दुगनपुर स्टेशन यार्ड में विकास एवं मरम्मत कार्य के लिए 20 जून से 26 जून तक नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के लिए ब्लॉक रहेगा। जिसके कारण मुरादाबाद रेल मंडल में संचालित होने वाली 22 रेलगाड़ियां प्रभावित होगी। इसमें 9 ट्रेन में रीशेड्यूल होकर चलेगी, 9 रेलगाड़ियां रेगुलेशन और 4 ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से चलेगी।
यह जानकारी उत्तर रेलवे के मुरादाबाद रेल मंडल में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबन्धक आदित्य गुप्ता ने मंगलवार को दी।
उन्होंने बताया कि रेलगाड़ी संख्या 20504 22 जून को एनडीएलएस और ट्रेन संख्या 20506 23 जून को एनडीएलएस से 75 मिनट विलंब से संचालित होगी। ट्रेन संख्या 15211 20 जून से 22 जून तक डीवीजी से 75 मिनट विलंब से, ट्रेन संख्या 12204 22 जून व 23 जून को एएसआर से 75 मिनट विलम्ब से, ट्रेन संख्या 14 603 21 जून को एसएचसी से 75 मिनट विलंब से, ट्रेन संख्या 04067 19 जून व 23 जून को डीवीसी से 90 मिनट विलंब से ट्रेन संख्या 04096 22 जून को एएनवीटी से 180 मिनट विलंब से, ट्रेन संख्या 04096 24 जून को एएनवीटी से 120 मिनट विलंब से, ट्रेन संख्या 04680 21 जून को एसवीडीके 240 मिनट देरी से संचालित होगी।
सीनियर डीसीएम ने आगे बताया कि रेगुलेशन होकर चलने वाली ट्रेनों में ट्रेन संख्या 20506 20 जून को मार्ग में 30 मिनट नियंत्रित कर संचालित की जाएगी। रेलगाड़ी संख्या 20504 24 जून को और ट्रेन संख्या 15211 19 व 23 जून को मार्ग में 30 मिनट नियंत्रित करके संचालित होगी, ट्रेन संख्या 12 326 22 जून को व ट्रेन संख्या 15 128 22 व 23 जून को मार्ग में 45 मिनट नियंत्रित करके संचालित होगी। ट्रेन संख्या 05531 23 जून को मार्ग में 60 मिनट नियंत्रित करके ट्रेन संख्या 04624 23 जून को मार्ग में 120 मिनट ट्रेन संख्या 040 28 24 जून को मार्ग में 120 मिनट ट्रेन संख्या 05310 24 जून को मार्ग में नियंत्रित करके संचालित की जाएगी।
उन्होंने अंत में बताया ट्रेन संख्या 12204 22 जून को बरेली के स्थान पर बरेली कैंट में ठहराव रहेगा ट्रेन संख्या 15909 18 जून व 22 जून को रामपुर, बरेली के स्थान पर बरेली कैंट में ठहराव होगा,ट्रेन संख्या 12369 19 जून व 23 जून को बरेली के स्थान पर बरेली कैंट में ठहराव होगा। ट्रेन संख्या 15910 19 जून व 23 जून को रामपुर,बरेली के स्थान पर बरेली कैंट में ठहराव होगा।
हिन्दुस्थान समाचार/निमित/राजेश