कार्तिक पूर्णिमा पर बलिया में पांच लाख श्रद्धालुओं ने लगायी आस्था की डुबकी
बलिया, 5 नवंबर (हि.स.)। कार्तिक पूर्णिमा पर बलिया में बुधवार सुबह 10 बजे तक पांच लाख श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगायी।
मंगलवार की माध्यरात्रि गंगा तीरे भजन कीर्तन व महा आरती के बाद स्नान शुरू हुआ। स्नान के बाद श्रद्धालु दान पुण्य कर भृगु मंदिर व बालेश्वर मंदिर में दीप जला रहे थे।
मान्यता है कि यहीं भृगु मुनि को मोक्ष की प्राप्ति हुई थी। स्थानीय श्रद्धालु मानते हैं कि कार्तिक पूर्णिमा के दिन गंगा स्नान करने और भृगु मुनि के दर्शन करने से सात जन्मों के पाप धुल जाते हैं।
इस पावन अवसर पर बलिया शहर के महावीरघाट के पास शिवरामपुर गंगा घाट पर मुख्य स्नान स्थल बनाया गया है। जहां मंगलवार रात्रि से ही लोग आस्था की डुबकी लगाने लगे थे। गंगा घाट की तरफ जाने वाला आठ किलोमीटर का मुख्य मार्ग बुधवार सुबह दस बजे तक भी श्रद्धालुओं से पटा पड़ा था। पूरे रास्ते को नो व्हीकल जोन घोषित किया गया है।
जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने बताया कि सुबह दस बजे तक पांच लाख लोगों ने आस्था की डुबकी लगायी है। यह सिलसिला अभी चल रहा है। प्रशासन मुस्तैद है।
श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए एसडीआरएफ की टीम, 50 नावें और हर नाव पर दो वॉलंटियर मौजूद हैं। उन्होंने कहा कि कई घेरे में पुलिस फोर्स पेट्रोलिंग व निगरानीकर रही है।
शहर से घाट तक सुरक्षा के लिए 1200 पुलिसकर्मी ड्यूटी पर हैं। पूरा मेला क्षेत्र छावनी में तब्दील है। जिला पुलिस प्रशासन ने श्रद्धालुओं के लिए चाक चौबंद व्यस्था की है। श्रद्धालुओं के सुगम आवागमन के लिए बड़े वाहनों को प्रतिबन्धित किया गया है। हालांकि दिव्यांगों को वाहन से गंगा घाट तक आने की छूट है।
डीएम ने कहा कि महिला श्रद्धालुओं के लिए महिला पुलिस व एंटी रोमियो स्कॉट टीम लगायी गई है। कपड़े बदलने के लिए महिला चेंजिंग रूम की व्यस्था की गई है। मेडिकल टीम, एम्बुलेंस, पेयजल, बैरिकेटिंग, शौचालय का उचित प्रबंध है। मेरे अलावा एसपी व सीडीओ सहित जनपद के सभी अधिकारी घाट पर भ्रमणशील हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नीतू तिवारी

