home page

कार्तिक पूर्णिमा स्नान पर्व को लेकर डीएम और एसपी ने शेरगढ़ घाट का किया निरीक्षण

 | 
कार्तिक पूर्णिमा स्नान पर्व को लेकर डीएम और एसपी ने शेरगढ़ घाट का किया निरीक्षण


कार्तिक पूर्णिमा स्नान पर्व को लेकर डीएम और एसपी ने शेरगढ़ घाट का किया निरीक्षण


औरैया, 05 नवम्बर (हि. स.)। कार्तिक पूर्णिमा स्नान पर्व के दृष्टिगत श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधाओं को लेकर जिलाधिकारी डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी एवं पुलिस अधीक्षक अभिषेक भारती ने बुधवार को थाना कोतवाली औरैया क्षेत्र के शेरगढ़ घाट पहुंचकर व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। दोनों अधिकारियों ने घाट परिसर में साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था, गोताखोरों की तैनाती, बैरिकेडिंग और यातायात प्रबंधन की विस्तार से समीक्षा की।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो। घाट पर पेयजल, शौचालय और मेडिकल सहायता जैसी मूलभूत सुविधाएं सुलभ रखी जाएं। उन्होंने जल पुलिस, गोताखोर दल और स्वास्थ्य विभाग की टीमों को चौकस रहने के निर्देश दिए।

पुलिस अधीक्षक अभिषेक भारती ने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते हुए पुलिस बल की ड्यूटी पॉइंट निर्धारित कर तैनाती की जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि भीड़ नियंत्रण एवं यातायात व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जाए ताकि किसी प्रकार की अफरा-तफरी की स्थिति उत्पन्न न हो।

अधिकारियों ने घाट क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों का भ्रमण कर तैयारियों का निरीक्षण किया और मौके पर उपस्थित टीमों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी समेत अन्य राजस्व, पुलिस एवं नगर पालिका के अधिकारी मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील कुमार