home page

माेहर्रम जुलूस का झंडा हाईटेंशन तार से टकराया, चार किशोर झुलसे

 | 

मीरजापुर, 06 जुलाई (हि.स.)। माेहर्रम के मौके पर रविवार को भलवां गांव के ताजिये जुलूस में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब ताजिया के आगे झंडा (सद्दा) लेकर चल रहे चार किशोर रेलवे बाईपास पर हाईटेंशन ट्रांसमिशन लाइन के संपर्क में आ गए। चारों किशोर हल्के रूप से झुलस गए। उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया।

भलवां गांव निवासी एकलाख अंसारी के अनुसार, झुलसे किशोरों में बेलाल अंसारी, अबू बकर सिद्दीकी, बबलू सिद्दीकी और लकी अंसारी शामिल हैं। सभी ताजिये के आगे ऊंचा झंडा लेकर चल रहे थे। रेलवे ओवर ब्रिज के पहले चढ़ाई पर एक झंडा असंतुलित होकर ऊपर ट्रांसमिशन लाइन के संपर्क में आ गया जिससे बिजली का हल्का झटका लगा और चारों झुलस गए।

पावर हाउस नरायनपुर के अवर अभियंता (जेई) सुजीत पटेल ने बताया कि साहुपूरी से चुनार तक हाई वोल्टेज विद्युत आपूर्ति की जा रही थी। उसी ट्रांसमिशन लाइन में झंडा आने के कारण घटना हुई। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के जुलूसों में ऊंचे झंडों को ले जाते समय विशेष सावधानी बरती जाए, विशेषकर जहां से बिजली के हाईटेंशन तार गुजरते हों।-------------

हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा