home page

बटलर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज से बाहर, फिल साल्ट संभालेंगे कप्तानी

 | 
बटलर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज से बाहर, फिल साल्ट संभालेंगे कप्तानी


लंदन, 05 सितंबर (हि.स.)। ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज से पहले इंग्‍लैंड क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है। टीम के व्‍हाइट बॉल कप्तान जोस बटलर चोटिल हो गए हैं। बटलर दाहिनी पिंडली की चोट के कारण टी20 सीरीज से बाहर हो गए हैं। ऐसा माना जा रहा है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की वनडे सीरीज से भी वह बाहर हो सकते हैं।

इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने गुरुवार को जारी बयान में बताया कि बटलर की अनुपस्थिति में 28 वर्षीय फिल साल्ट टी20 टीम की कमान संभालेंगे। दाएं हाथ के इस आक्रामक बल्लेबाज ने अब तक 31 टी20 मैचों में 165.11 की शानदार स्ट्राइक रेट से 885 रन बनाए हैं। इसी के साथ ऑलराउंडर जेमी ओवरटन को टी20 टीम में बटलर की जगह शामिल किया गया है। इसके अलावा बल्लेबाज जॉर्डन कॉक्स को कवर के तौर पर वनडे टीम में शामिल किया गया है।

इंग्लैंड टी20 टीम: फिल साल्ट (कप्तान), जोफ्रा आर्चर, जैकब बेथेल, ब्रायडन कार्स, जॉर्डन कॉक्स, सैम करन, जोश हल, विल जैक्स, लियाम लिविंगस्टोन, साकिब महमूद, डैन मूसले, जेमी ओवरटन, आदिल राशिद, रीस टॉपले, जॉन टर्नर।

इंग्लैंड वनडे टीम: जोस बटलर (कप्तान), जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, जैकब बेथेल, हैरी ब्रूक, ब्राइडन कार्स, जॉर्डन कॉक्स, बेन डकेट, जोश हल, विल जैक्स, मैथ्यू पॉट्स, आदिल राशिद, फिल सॉल्ट, जेमी स्मिथ, रीस टॉपले, जॉन टर्नर।

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज का कार्यक्रम

पहला टी20आई, बुधवार, 11 सितंबर, साउथेम्प्टन

दूसरा टी20आई, शुक्रवार, 13 सितंबर, कार्डिफ

तीसरा टी20आई, रविवार, 15 सितंबर, मैनचेस्टर

दोनों टीमों के बीच तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज के बाद 19 सितंबर से पांच मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / वीरेन्द्र सिंह