कृषि विभाग भर्ती परीक्षा-2024 की मॉडल उत्तरकुंजियां जारी
अजमेर, 9 दिसम्बर(हि.स.)। राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा कृषि विभाग भर्ती परीक्षा-2024 के अंतर्गत प्रश्न पत्र प्रथम सामान्य ज्ञान तथा प्रश्न पत्र द्वितीय-सहायक कृषि अधिकारी, सांख्यिकी अधिकारी, कृषि अनुसंधान अधिकारी एवं सहायक कृषि अनुसंधान अधिकारी की मॉडल उत्तरकुंजियां आयोग की वेबसाइट पर जारी कर दी गई हैं। इस संबंध में विस्तृत सूचना आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है।
आयोग के मुख्य परीक्षा नियंत्रक आशुतोष गुप्ता ने बताया कि उक्त परीक्षाओं का आयोजन 12 से 29 अक्टूबर 2025 तक निर्धारित कार्यक्रमानुसार किया गया था। यदि किसी भी अभ्यर्थियों को इन मॉडल उत्तरकुंजियोंं पर कोई आपत्ति हो तो निर्धारित शुल्क के साथ 10 से 12 दिसंबर को रात्रि 12 बजे तक अपनी आपत्ति ऑनलाईन दर्ज करवा सकते हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संतोष

