home page

पाली में 95 करोड़ रुपये की लागत से अत्याधुनिक मिल्क पाउडर प्लांट और कोटा में 25 करोड़ रुपये की लागत से कैटल फीड प्लांट

 | 
पाली में 95 करोड़ रुपये की लागत से अत्याधुनिक मिल्क पाउडर प्लांट और कोटा में 25 करोड़ रुपये की लागत से कैटल फीड प्लांट


जयपुर, 10 जुलाई (हि.स.)। वित्त मंत्री दीयाकुमारी ने राजस्थान विधानसभा में बुधवार को बजट पेश करते हुए मुख्यमंत्री पशुपालन विकास कोष में 250 करोड़ रुपये का प्रावधान किया। उन्होंने सेक्स शॉर्टेड सीमन योजना के तहत 75 प्रतिशत अनुदान राशि देने का ऐलान किया। इससे लगभग दो लाख पशुपालक लाभान्वित होंगे।उन्होंने कहा कि 125 पशु चिकित्सकों तथा 525 पशुधन सहायकों के नये पद, 500 पशु चिकित्सा उपकेन्द्र, 100 पशु चिकित्सा उपकेन्द्रों का पशु चिकित्सालयों में क्रमोन्नयन किया जाएगा। इस पर लगभग 15 करोड़ रुपये का व्यय होगा। विभिन्न पशु चिकित्सा संस्थानों में आधारभूत सुविधाओं के विकास कार्य होंगे। इस पर 200 करोड़ रुपये व्यय होंगे। मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना में 5-5 लाख दुधारू गाय/भैंस, 5-5 लाख भेड़/बकरी तथा 1 लाख उष्ट्र वंश (ऊंट) का बीमा होगा। इस पर 400 करोड़ रुपये का व्यय होगा। ऊंट संरक्षण और विकास मिशन में नवजात ऊंट के पालन-पोषण के लिए ऊंटपालकों को दी जाने वाली सहायता राशि बढ़ाकर 20 हजार रुपये करने की घोषणा की गई। सरदारशहर-चूरू, रानीवाड़ा-सांचौर, झालावाड़, भरतपुर, नागौर तथा बीकानेर में मिल्क प्रोसेसिंग प्लांट के अपग्रेडेशन व सुदृढीकरण पर 100 करोड़ रुपये का खर्च किया जाएगा। पाली में 95 करोड़ रुपये की लागत से अत्याधुनिक मिल्क पाउडर प्लांट और कोटा में 25 करोड़ रुपये की लागत से कैटल फीड प्लांट स्थापित किए जाएंगे।

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित / डॉ.ईश्वर बैरागी