home page

रिजर्व पुलिस लाइन जयपुर ग्रामीण में मनाया गया राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस

 | 
रिजर्व पुलिस लाइन जयपुर ग्रामीण में मनाया गया राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस
रिजर्व पुलिस लाइन जयपुर ग्रामीण में मनाया गया राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस


रिजर्व पुलिस लाइन जयपुर ग्रामीण में मनाया गया राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस


जयपुर, 11 जून (हि.स.)। राजस्थान पुलिस के 75वें स्थापना दिवस के मौके पर रिजर्व पुलिस लाइन, जयपुर ग्रामीण में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। पुलिस महानिरीक्षक जयपुर रेंज अनिल कुमार टांक ने इस मौके पर पुलिस परेड की सलामी ली। इस मौके पर पुलिस बैंड की मधुर स्वर ध्वनियों से सभी अतिथियों का मनमोह लिया।

समारोह में पुलिस महानिरीक्षक जयपुर रेंज अनिल कुमार टांक ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. हरिप्रसाद सोमानी को डीजीपी डिस्क तो वहीं, कांस्टेबल हरीश कुमार शर्मा एवं जीवाराम को सर्वाेत्तम सेवा चिन्ह से सम्मानित किया। इस मौके पर पुलिस महानिरीक्षक ने आमजन शुभम झालानी, सुरेश चंद, आर.सी. यादव, मदनलाल, मुन्ना खान, शाहरुख खान, नजमू कुरैशी, सुनील असवाल को भी जीवन रक्षा एवं सड़क दुर्घटना में उनके साहसिक कार्य के लिए सम्मान से नवाजा।

स्थापना दिवस समारोह के अंतर्गत रक्तदान शिविर एवं पुलिस प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर में पुलिस अधिकारियों एवं पुलिसकर्मियों ने बढ़चढ़ कर रक्तदान किया। वहीं, रेंज आईजी अनिल कुमार टांक, जयपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक शांतनु कुमार एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. हरिप्रसाद सोमानी सहित अन्य पुलिस अधिकारियों ने पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया। इससे पहले पुलिस स्थापना दिवस के मौके पर जयपुर ग्रामीण जिले के पुलिस थानों, पुलिस लाइन एवं कार्यालयों की सफाई भी की गई।

पुलिस स्थापना दिवस समारोह में पुलिस अधिकारियों, पुलिसकर्मियों सहित सीएलजी सदस्यों, शांति समिति के सदस्यों, सेवानिवृत्त पुलिस कर्मियों सहित गणमान्य लोगों एवं आमजन ने शिरकत की।

हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश सैनी/ईश्वर