उत्तरी हवाओं से गिरा पारा, पांच शहरों का पारा 15 से नीचे
जयपुर, 5 नवंबर (हि.स.)। पश्चिम विक्षोभ का असर खत्म होते ही प्रदेश के शहरों के पारे में गिरावट आने लगी है। प्रदेश के पांच शहरों का रात का पारा 15 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया। 11.9 डिग्री के साथ लूणकरणसर की रात सबसे सर्द रही। बुधवार को चूरू में हल्की बारिश हुई। इससे चूरू के दिन और रात के पारे में गिरावट दर्ज की गई।
मौसम विभाग के अनुसार फतेहपुर, सिरोही, नागौर और चूरू का रात का पारा 15 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया। राज्य के अधिकांश भागों में आज से आगामी एक सप्ताह मौसम शुष्क रहने तथा उत्तरी हवाओं के प्रभाव से न्यूनतम तापमान में 3-5 डिग्री गिरावट होने की संभावना है। मंगलवार को राज्य के पूर्वी भाग में कहीं कहीं हल्की से मध्यम बारिश हुई तथा पश्चिमी भाग में कही कही हल्की बारिश दर्ज की गई। मंगलवार को हनुमानगढ़ में कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि भी देखने को मिली थी। राज्य में सर्वाधिक बारिश छबड़ा (बांरा) में 40 मिलीमीटर दर्ज की गई। 34.6 डिग्री के साथ बाड़मेर का दिन और 20.4 डिग्री के साथ डूंगरपुर की रात सबसे गर्म रही। जयपुर के दिन और रात के पारे में बढ़ोतरी दर्ज की गई। बुधवार को जयपुर में दिनभर तेज धूप खिली। जयपुर के दिन के पारे में 2 डिग्री की बढोतरी दर्ज की गई। जयपुर का अधिकतम तापमान 30.6 और न्यूनतम तापमान 20.1 डिग्री दर्ज किया गया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश

