बांसवाड़ा में लेपर्ड का हमला, नाबालिग घायल; लेपर्ड की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत
बांसवाड़ा, 7 दिसंबर (हि.स.)। बांसवाड़ा के कलिंजरा थाना क्षेत्र स्थित हिरजी दईड़ा गांव में घर के बाहर अलाव ताप रहे एक नाबालिग पर रविवार सुबह अचानक लेपर्ड ने हमला कर दिया। हमले में 15 वर्षीय शांतिलाल पुत्र मीठालाल मईड़ा गंभीर रूप से घायल हो गया। चीख-पुकार सुनकर परिजन मौके पर पहुंचे, तभी लेपर्ड भागकर पास के एक घर में घुस गया। ग्रामीणों ने कमरे का दरवाजा बंद कर उसे भीतर ही बंद कर दिया।
सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम करीब एक घंटे के भीतर मौके पर पहुंची, लेकिन रेस्क्यू शुरू होने से पहले ही लेपर्ड की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मौके पर मौजूद अधिकारियों के अनुसार कमरे में लेपर्ड की स्थिति असामान्य थी। वह लगातार गुर्रा रहा था और इधर-उधर दौड़ रहा था। कुछ समय बाद उसके मुंह से झाग निकलने लगे, फिर उसने उल्टी की और निढाल होकर गिर गया। जांच में उसके शरीर पर किसी प्रकार की बाहरी चोट या घाव के निशान नहीं मिले हैं।
बांसवाड़ा के डीएफओ अभिषेक शर्मा ने बताया कि लेपर्ड के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए बांसवाड़ा जिला अस्पताल भिजवाया गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही उसकी मौत के सही कारणों का खुलासा हो पाएगा। प्रारंभिक तौर पर आशंका जताई जा रही है कि बंद कमरे में रखे किसी जहरीले पदार्थ के संपर्क में आने या उसे खा लेने से उसकी मौत हुई हो सकती है। कमरे में रखे सामान बिखरे हुए मिले हैं।
घटना में घायल शांतिलाल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी है। उसके शरीर पर कई गहरे घाव हैं, जिनमें से कुछ पर टांके लगाए गए हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अखिल

