home page

जैसलमेर से भारतीय सेना साइकिल अभियान को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया

 | 
जैसलमेर से भारतीय सेना साइकिल अभियान को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया


जैसलमेर, 5 सितंबर (हि.स.)। बोगरा ब्रिगेड की 10 सदस्यीय भारतीय सेना टीम गुरुवार को जैसलमेर से जोधपुर तक साइकिल अभियान पर निकली और 10 दिनों में 958 किमी की दूरी तय करेगी।

डिफेंस पीआरअेा करनल अमिताभ शर्मा के अनुसार यह गतिविधि भारतीय सेना की साहसिकता, शारीरिक फिटनेस और सामुदायिक पहुंच की भावना को प्रदर्शित करती है। यह अभियान थार रेगिस्तान के ऊबड़-खाबड़ इलाकों से गुजरेगा और स्थानीय लोगों के साथ जुड़ेगा तथा रामगढ़, तनोट, लौंगेवाला, मुनाबाओ और बाड़मेर से गुजरते हुए आउटरीच कार्यक्रम आयोजित करेगा। उनके बलिदान और योगदान को पहचानते हुए टीम दिग्गजों और वीर नारियों से जुड़ेगी। यह स्कूली बच्चों को भारतीय सशस्त्र बलों की बहादुरी से उत्साहित और प्रेरित करेगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / चन्द्रशेखर