home page

जयपुर में ऑपरेशन शील्ड के तहत मॉक ड्रिल और ब्लैक आउट अभ्यास 31 मई को

 | 
जयपुर में ऑपरेशन शील्ड के तहत मॉक ड्रिल और ब्लैक आउट अभ्यास 31 मई को


जयपुर, 30 मई (हि.स.)। केंद्र और राज्य सरकार के निर्देशों की अनुपालना में जयपुर जिले में ऑपरेशन शील्ड के तहत शनिवार, 31 मई को एक विशेष स्थान पर मॉक ड्रिल और रात्रिकालीन ब्लैक आउट अभ्यास का आयोजन किया जाएगा। इस संबंध में जिला प्रशासन ने नागरिकों से सहयोग की अपील की है।

जिला कलेक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने अभ्यास के दौरान संबंधित क्षेत्र के नागरिकों से अनुरोध किया है कि वे ब्लैक आउट के समय स्वेच्छा से अपने घरों, कार्यालयों, प्रतिष्ठानों और वाहनों की लाइट बंद रखें तथा प्रशासन का सहयोग करें। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि अभ्यास केवल चिन्हित परिधि क्षेत्र में ही किया जाएगा, जबकि जिले के अन्य भागों में सामान्य जनजीवन यथावत रहेगा।

अतिरिक्त जिला कलेक्टर (दक्षिण) संतोष मीणा ने जानकारी दी कि यह अभ्यास गृह मंत्रालय, भारत सरकार के निर्देशानुसार द्वितीय सिविल डिफेन्स अभ्यास के अंतर्गत किया जा रहा है। इसके तहत ड्रोन द्वारा संभावित हवाई हमले की स्थिति को ध्यान में रखते हुए राहत एवं बचाव कार्यों की पूर्व तैयारी के रूप में यह मॉक ड्रिल आयोजित होगी। अभ्यास के दौरान संबंधित क्षेत्र में रात्रि के समय सायरन बजाकर ब्लैक आउट की घोषणा की जाएगी। ब्लैक आउट की अवधि के दौरान नागरिकों को सावधानी बरतने और प्रशासन द्वारा जारी दिशानिर्देशों का पालन करने की अपील की गई है।

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश