ग्रेटर निगम की सतर्कता शाखा ने हटाए अस्थाई अतिक्रमण
जयपुर, 5 नवंबर (हि.स.)। ग्रेटर निगम की सतर्कता शाखा द्वारा सांगानेर पुलिया से रामपुरा फाटक रामपुरा फाटक से केसर चौराहा तक अस्थाई अतिक्रमण करने वालों के विरुद्ध 26 हजार रुपए का कैरिंग चार्ज वसूल कर 6 केन्टर सामान जब्त किया गया।
उपायुक्त सतर्कता श्री अजय कुमार ने बताया कि सांगानेर पुलिया से रामपुरा फाटक रामपुरा फाटक से केसर चौराहा तक अस्थाई अतिक्रमण हटवाया गया। कार्रवाई के दौरान 06 केन्टर सामान जब्त कर गोदाम में भिजवाया गया व अस्थाई अतिक्रमण करने वालों से मौके पर कैरिंग चार्ज वसूल किया गया। कार्यवाही सतर्कता टीम द्वारा मौके पर समझाइश कर मौखिक पाबंद करवाया कि भविष्य में अस्थाई अतिक्रमण समय से हटा ले नहीं तो अवैध अतिक्रमण करने वालों के विरुद्ध भारी चालान या प्रभावी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश

