अग्रसेन जयंती महोत्सव: रक्तदान कर दर्शाई समाज के प्रति प्रतिबद्धता
अजमेर,2 अक्टूबर(हि.स)। महाराजा श्री अग्रसेन जयन्ती महोत्सव के तहत आयोजित हो रहे नौ दिवसीय कार्यक्रम के छटे दिन अग्रवाल पाठशाला सभा भवन में बुधवार को केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी व पूर्व मंत्री विधायक श्रीमती अनीता भदेल के मुख्य आतिथ्य में विशाल स्वैच्छिक रक्तदान शिविर व निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया, भागीरथ चौधरी, अनीता भदेल, भाजपा प्रभारी बीरम सिंह व शहर भाजपा अध्यक्ष रमेश सोनी ने महाराजा अग्रसेन जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर व दीप प्रज्वलित कर शिविर का शुभारम्भ किया l
श्री अग्रसेन जयन्ती महोत्सव समिति के मुख्य संयोजक अशोक पंसारी व सुनील गोयल ने बताया कि रक्तदान शिविर में लोगों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया तथा सभी समाजों के 183 पुरुष व 80 महिलाओं ने रक्तदान किया जिनमें 11 जोड़े पति पत्नी शामिल थे। 28 महिलाओं के जाँच में हिमोग्लॉबिन की कमी पाई जाने के कारण उनका रक्तदान नहीं हो सका। रक्तदान शिविर में मित्तल हॉस्पिटल, जे एल एन हॉस्पिटल, विद्यापति व त्रिवेणी ब्लड बैंक की टीम ने अपनी सेवाएं दीं, रक्तदान शिविर के संयोजक संदीप बंसल, सुनील गोयल, प्रवीण अग्रवाल के साथ ही हिमांशु गर्ग, सावन गर्ग, गौरव अग्रवाल, नितिन जैन, महेंद्र जैन मित्तल व उमेश गर्ग ने शिविर को सफल बनाने में सहयोग प्रदान किया।
शिविर में आये अतिथियों का अग्रवाल पाठशाला सभा के अध्यक्ष शंकर लाल बंसल, सीताराम गोयल, गोपाल गोयल काँच वाले, अग्रसेन जयंती महोत्सव समिति के मुख्य संयोजक अशोक पंसारी, सुनील गोयल, लोकेश अग्रवाल, शैलेंद्र अग्रवाल, दिनेश प्रणामी, विष्णु मंगल, राकेश हटूका, राजेंद्र अग्रवाल, शिवशंकर फतहपुरीया, मनीष गोयल, हनुमान दयाल बंसल, प्रेम प्रकाश अग्रवाल आदि ने माल्यार्पण कर, दुपट्टा पहनाकर व स्मृति चिन्ह भेंटकर स्वागत किया।
मुख्य संयोजक लोकेश अग्रवाल व राकेश हटूका ने बताया कि चिकित्सा शिविर में डॉ आशीष एरण, डॉ आशीष अग्रवाल, डॉ मुकेश गोयल व डॉ मयूर गोयल ने अपनी निशुल्क सेवाएं दी तथा उन्हे दिखाने आये मरीजों की जाँच कर उपचार कियाl इस अवसर पर ब्लड शुगर, ई सी जी, बी पी, हीमोग्लॉबिन व अस्थमा की निशुल्क जाँच की गयी जिसमें 85 जनों की ई सी जी सहित 1000 से भी अधिक जांचें की गयी। चिकित्सा शिविर के संयोजक नवनीत प्रणामी, मयंक अग्रवाल, अरुण मंगल व अंकुश गुप्ता ने चिकित्सा शिविर की व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी संभाली l
मुख्य संयोजक शैलेंद्र अग्रवाल व विष्णु मंगल ने बताया कि अग्रसेन जयन्ती कार्यक्रम के तहत ही बुधवार को अग्रवाल समाज अजमेर के तत्वाधान में प्रातः 7:00 बजे आगरा गेट गणेश जी के मंदिर से प्रभात फेरी निकाली गयी । शाम 7:30 बजे से पाठशाला प्रांगण में समाज सेवक श्याम गर्ग के मुख्य आतिथ्य में अंताक्षरी का आकर्षक कार्यक्रम आयोजित किया गया। संयोजक राम फतपुरिया एवं वर्षा फतहपुरीया के संयोजन में आयोजित इस कार्यक्रम में 80 से ज्यादा अग्रबंधुओं ने भाग लिया।
अग्रसेन जयंती पर आज निकाली जायेगी भव्य शोभायात्रा..............
अग्रसेन जयन्ती महोत्सव समिति के मुख्य संयोजक अशोक पंसारी व सुनील गोयल ने बताया कि महाराजा श्री अग्रसेन जी की 5148वी जयन्ती के अवसर पर गुरुवार को दोपहर 4:00 बजे से ब्लू केसल, केसरगंज से भव्य शोभा यात्रा निकाली जायेगी जिसमें विभिन्न झाँकिया, बैंड, ढोल, ऊँट, घोड़े, बग्घी आदि लवाजमा शामिल होगा। यह शोभा यात्रा ब्लू केसल से प्रारंभ होकर, अग्रसेन नगर पर समाप्त होगी।
हिन्दुस्थान समाचार/संतोष
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संतोष