home page

कांग्रेस सांसद सुखजिंदर रंधावा ने नवजोत कौर सिद्धू को भेजा कानूनी नोटिस

 | 

चंडीगढ़, 09 दिसंबर (हि.स.)। पंजाब कांग्रेस

में मचा घमासान लगातार बढ़ता जा रहा है। पूर्व

संसदीय सचिव नवजोत कौर सिद्धू को पार्टी से निलंबित किए जाने के बाद अब सांसद सुखजिंदर रंधावा ने डॉ. नवजोत कौर सिद्धू को सिद्धू को लीगल नोटिस भेजा है।

नवजोत कौर सिद्धू ने कहा था कि रंधावा के गैंगस्टरों के साथ लिंक हैं। रंधावा ने

राजस्थान में पैसे लेकर टिकटें बेचीं और कांग्रेस को हरा दिया। इस पर रंधावा ने

लीगल नोटिस भेजकर कहा कि 7 दिन के अंदर माफी मांगो वर्ना वह

कानूनी कार्रवाई करेंगे। नवजोत

कौर के बयानों से पंजाब में 2027 के विधानसभा चुनाव से पहले

कांग्रेस में खलबली मची हुई है।

उन्होंने प्रदेश

प्रधान राजा वड़िंग से लेकर बाजवा, रंधावा और चन्नी पर

भी टिकट बेचने के आरोप लगा डाले। सोमवार की

शाम उन्हें पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया गया। अब सुखजिंदर रंधावा ने नवजोत कौर

सिद्धू को नोटिस भेजकर लड़ाई को नया रूख दे दिया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा