home page

ज्योति नगर के जैन मंदिर से कलश चोरी करने वाला चोर गिरफ्तार

 | 
ज्योति नगर के जैन मंदिर से कलश चोरी करने वाला चोर गिरफ्तार


नई दिल्ली, 5 नवंबर (हि.स.)। उत्तर पूर्वी जिले के नंद नगरी थाना पुलिस की सतर्कता से अंत: कलश चोरी के आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित ने कुछ दिन पहले ही ज्योति नगर क्षेत्र स्थित एक जैन मंदिर से कलश चोरी कर लिया था। गिरफ्तारी के समय आरोपित के पास से एक बटनदार चाकू बरामद हुआ है।

पुलिस के अनुसार, 11 अक्टूबर 2025 को ज्योति नगर इलाके स्थित जैन मंदिर के शिखर से कलश चोरी होने की वारदात हुई थी। पुलिस ने उक्त मामले में एक महिला समेत दो लोगों को पहले ही गिरफ्तार लिया था। यह दोनों आरोपित रिसीवर थे और कबाड़ी का काम करते थे।

पुलिस अधिकारी के अनुसार गिरफ्तार आरोपित की पहचान नई सीमापुरीनिवासी मुन्ना उर्फ सलीम (23) के रूप में हुई है। पूछताछ में उसने चोरी की वारदात को कबूल कर लिया। आरोपित के खिलाफ नंद नगरी थाने में आर्म्स एक्ट की धारा के तहत अलग से मुकदमा दर्ज किया गया है।

पुलिस जांच में सामने आया है कि मुन्ना उर्फ सलीम एक शातिर और आदतन अपराधी है, जो पहले भी लूट, घर में चोरी और आर्म्स एक्ट से जुड़े चार मामलों में शामिल रह चुका है। फिलहाल पुलिस उससे आगे की पूछताछ कर रही है ताकि चोरी किए गए कलश की बरामदगी और अन्य मामलों में उसकी संलिप्तता का पता लगाया जा सके।

उल्लेखनीय है कि 11 अक्टूबर को दुर्गापुरी चौक, ज्योति नगर स्थित जैन मंदिर से पुलिस को एक शिकायत मिली थी। मंदिर समिति के प्रधान नीरज ने बताया कि किसी ने मंदिर के शिखर पर लगे 40 लाख रुपये के कलश को चोरी कर लिया है। सीसीटीवी की पड़ताल हुई।

जांच के दौरान पता चला कि 10 अक्टूबर को सभी लोग करवाचौथ मनाने में जुटे थे। इसका फायदा उठाकर एक युवक ने मंदिर की छत पर पहुंचकर शिखर पर लगा कलाश चोरी किया। बाद में वह उसे कंधे पर लादकर अपने साथ ले गया। फुटेज के आधार पर ज्योति नगर थाना पुलिस ने आरोपित के रूट का पता किया।

उसकी पड़ताल करते हुए टीम पहले सुंदर नगरी अनवरी के पास पहुंच गई। उसके पास कलश का एक बड़ा हिस्सा बरामद हो गया। बाद में दूसरे आरोपी दानिश को दबोच लिया गया। उसके पास से भी कलश का बाकी हिस्सा बरामद हुआ। दोनों ने बताया कि आरोपित कलाश उनको बेचकर चला गया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी