home page

हत्या के मामले में दो वांछित आरोपित गिरफ्तार

 | 
हत्या के मामले में दो वांछित आरोपित गिरफ्तार


नई दिल्ली, 5 नवंबर (हि.स.)। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की ईस्टर्न रेंज–I टीम ने हत्या के मामले में दो वांछित आरोपितों रिंका और हर्ष को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपित लंबे समय से फरार चल रहे थे।

क्राइम ब्रांच के पुलिस उपायुक्त विक्रम सिंह ने बुधवार को बताया कि थाना साउथ रोहिणी क्षेत्र में पांच सितंबर को हबीब नामक युवक की हत्या कर दी गई थी। स्थानीय पुलिस ने उक्त मामले में मुकदमा दर्ज किया। जांच के दौरान पुलिस ने पाया कि हत्या में पांच युवक अमन राठौर, विक्की, अनिल (सभी निवासी बुराड़ी) और रिंका तथा हर्ष (दोनों निवासी गाज़ीपुर) शामिल थे। स्थानीय पुलिस ने पहले तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया था, जबकि रिंका और हर्ष फरार हो गए थे। दोनों लगातार दिल्ली-एनसीआर के अलग-अलग ठिकानों पर ठहरते हुए पुलिस की पकड़ से बचते रहे।

पुलिस उपायुक्त ने बताया कि क्राइम ब्रांच की ईस्टर्न रेंज–I टीम के इंस्पेक्टर आशीष शर्मा को दोनों फरार आरोपितों की गतिविधियों के संबंध में गुप्त सूचना मिली कि वे मायूर विहार फेज-3 स्थित रेडफॉक्स होटल के पास आने वाले हैं। सूचना को पुख्ता कर पुलिस टीम ने इलाके को घेरकर जाल बिछाया। शाम के समय जैसे ही दोनों मौके पर पहुंचे, पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया। दोनों ने भागने की कोशिश की, लेकिन टीम ने पीछा कर दोनों को दबोच लिया। दोनों को गिरफ्तार कर हत्या के मामले में औपचारिक रूप से आरोपित बनाया गया है। इनके पकड़े जाने से हबीब हत्याकांड की जांच को निर्णायक सफलता मिली है। पुलिस जांच में सामने आया है कि रिंका नामक आरोपित आदतन अपराधी है और दिल्ली व एनसीआर में कई मामलों में शामिल रहा है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी