home page

विकसित दिल्ली निर्माण में सहकारिता क्षेत्र की होगी अग्रणी भूमिका : रविंद्र इंद्राज

 | 
विकसित दिल्ली निर्माण में सहकारिता क्षेत्र की होगी अग्रणी भूमिका : रविंद्र इंद्राज


नई दिल्ली, 5 नवंबर (हि.स.)। दिल्ली में सहकारिता बैंकिंग व अन्य सहकारिता से जुड़े क्षेत्रों को सशक्त बनाया जाएगा ताकि वो विकसित दिल्ली निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान दे सकें। विभागीय कार्यशैली में पारदर्शिता, बैंकों की नई शाखाएं, आसान वित्तीय सहायता एवं आत्मनिर्भर बनाने की योजनाओं पर जोर देकर हम दिल्ली के सहकारिता क्षेत्रों को देश में अग्रणी व मॉडल बनाएंगे। दिल्ली सरकार के सहकारिता मंत्री रविंद्र इंद्राज सिंह ने यह बातें जाकिर बाग न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी से ह्यूमैनिटी फर्स्ट एंबुलेंस सेवा के शुभारंभ कार्यक्रम में कही।

यह एंबुलेंस सेवा गंभीर रोगियों को आसपास के अस्पतालों तक पहुंचाने के उद्देश्य से शुरू की गई है। इस एंबुलेंस सेवा को जामिया कोऑपरेटिव बैंक की ओर से आमजन को समर्पित किया गया। कार्यक्रम का आयोजन अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 के तहत दिल्ली में लगातार हो रहे आयोजनों के तहत किया गया।

रविंद्र इंद्राज ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह के ‘सहकार से समृद्धि’ के संकल्प ने भारत के सहकारिता आंदोलन को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया है। देश की दो अग्रणी सहकारी संस्थाओं अमूल और इफको ने वैश्विक सहकारी संस्थाओं की रैंकिंग में क्रमशः प्रथम और द्वितीय स्थान प्राप्त कर इतिहास रच दिया है। विकसित भारत और विकसित दिल्ली की दिशा में दिल्ली का सहकारिता क्षेत्र भी महत्वपूर्ण योगदान दे इसके लिए प्रदेश में पहली बार व्यापक सुधार व प्रयास किये जा रहे हैं।

कार्यक्रम में सहकारिता मंत्री ने शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जामिया कोऑपरेटिव बैंक लिमिटेड सहकारिता की भावना को बढ़ावा देने एवं छोटे व्यवसायों का समर्थन करने के लिए समर्पित है। बैंक की आठ शाखाएं दक्षिण दिल्ली के विभिन्न क्षेत्रों में संचालित हो रही हैं, जिनका उद्देश्य गरीब एवं वंचित वर्ग को वित्तीय सशक्तिकरण प्रदान करना है।

बैंक के अध्यक्ष एमक्यूएच बेग ने सहकारिता मंत्री का आभार जताते हुए कहा कि बैंक आगे भी ऐसे सामाजिक योगदानों में अग्रणी रहेगा। जामिया कोऑपरेटिव बैंक की ओर से शुरू की गई इस सेवा का संचालन एवं प्रबंधन जामिया नेशनल फाउंडेशन द्वारा किया जाएगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / धीरेन्द्र यादव