कतर में फंसी उज्जैन की मनीषा की सकुशल स्वदेश वापसी, मुख्यमंत्री ने वीडियो कॉल कर कुशलक्षेम पूछा

भोपाल, 25 जून (हि.स.)। ईरान-इजराइल युद्ध के बीच कतर की राजधानी दोहा में फंसी उज्जैन की मनीषा भटनागर की सकुशल वापसी हो गई है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने महिला की सकुशल स्वदेश वापसी के बाद बुधवार को उनसे वीडियो कॉल पर चर्चा कर उनकी कुशलक्षेम पूछी।
मनीषा भटनागर कतर एयरवेज में सीनियर केबिन क्रु के पद पर काम करती हैं और वह तीन वर्षों से दोहा में रह रही थी।महिला का परिवार उज्जैन के नानाखेड़ा स्थित अभिषेक नगर में रहता है। पति रजत भटनागर सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं। उन्होंने बताया कि सोमवार रात को पत्नी का फोन आया था, वह घबराई हुई थी। उसने बताया कि मिसाइल से अटैक हो रहे हैं। घर के पास आवाजें आ रही हैं।
मुख्यमंत्री ने मंगलवार को वाराणसी प्रवास के दौरान उनकी सकुशल वापसी के लिए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से सहयोग के लिए अनुरोध किया था। मुख्यमंत्री ने प्रदेश के संबंधित अधिकारियों को केंद्र सरकार के संपर्क में रहते हुए मनीषा की सकुशल स्वदेश वापसी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए थे। इसके बाद भारत सरकार के प्रयासों से उनकी स्वदेश वापसी हुई।--------------------------
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर