सब इंस्पेक्टर के कार का नीचे IED बम लगाने वाले आरोपी को पुलिस ने दबोचा

 | 
अमृतसर के सब इंस्पेक्टर दिलबाग सिंह की कार के नीचे IED बम लगाने के मामले में कमिश्नरेट पुलिस भी लगातार पूरी तरह से सक्रिय है. बम लगाने वाले आरोपियों की लुधियाना में मदद करने वाले एक आरोपी को कमिश्नरेट पुलिस ने हिरासत में लिया है. आरोपी PSPCL में कांट्रैक्ट पर काम करता था. पुलिस ने आरोपी को दुगरी इलाके से गुप्त सूचना के आधार पर हिरासत में लिया है, जिसकी पहचान फगवाड़ा निवासी अवि सेठी के रूप में हुई है.  विदित है, कि पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे एक दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है. ध्यातव्य है कि पुलिस आरोपी से पूछताछ करने में जुटी है. CIA वन के इंचार्ज इंस्पेक्टर बेअंत जुनेजा ने बताया कि पुलिस पार्टी ने इलाके में नाकाबंदी कर रखी थी. इसी दरमियान पुलिस को सूचना मिली कि अमृतसर में SI की कार के नीचे IED बम लगाने वालों की मदद करने वाला कोई और नहीं बल्कि गिल रोड स्थित पीएसपीसीएल की ब्रांच में काम करने वाला मुलाजिम है. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को अपने काबू में कर लिया. पुलिस के अनुसार आरोपी इस मामले में पहले से गिरफ्तार विनय थापर का साथी है. विनय के कहने पर ही उसने अन्य आरोपियों के शहर में रहने का इंतजाम किया था. जिसके साथ-साथ उनके खाने पीने और यहां तक कि शहर में आने जाने के लिए वाहन का इंतजाम भी करता था. उन्होंने आगे कहा कि वह खुद किराये के मकान में रहता था और मूलरूप से फगवाड़ा का रहने वाला है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर पता लगाने में जुटी हुई है कि वह कहां इंतजाम कराता था और उसका सारा खर्च कहां से और कैसे आता था.