यात्रीगण की परेशानी: जबलपुर, भोपाल, बिलासपुर सहित कई शहरों को राहत की तलाश
जबलपुर: जबलपुर और उससे जुड़े कई शहरों के यात्री अब एक और चुनौती का सामना कर रहे हैं, जिसका कारण है काम की वजह से ट्रेनों की रद्दी। मथुरा स्टेशन पर चल रहे काम ने हजरत निजामुद्दीन के लिए जाने वाली ट्रेनें रद्द कर दी हैं, जिससे यात्री दिल्ली पहुंचने में परेशान हो रहे हैं।
इसके अलावा, बिलासपुर में चल रहे काम के चलते एक दर्जन से ज्यादा ट्रेनों को भी रद्द कर दिया गया है, जिससे न केवल जबलपुर, बल्कि भोपाल, अंबिकापुर, और अन्य कई शहरों के यात्री भी परेशान हैं।
यह समस्या जनता को न केवल समय से बाहर कर रही है बल्कि उन्हें दूसरी यात्रा विकल्पों की तलाश करने में भी कठिनाई हो रही है। जबलपुर के एक यात्री ने कहा, "हमें यह समझ में नहीं आ रहा कि हम कैसे अगले कुछ दिनों में दिल्ली पहुंचेंगे। यह सभी के लिए बहुत बड़ी परेशानी है।
18 जनवरी के बीच एक दर्जन से ज्यादा यात्री ट्रेन रद की
रेलवे ने 18 जनवरी के बीच एक दर्जन से ज्यादा यात्री ट्रेन रद की है। इस दौरान लगभग 20 हजार से ज्यादा यात्रियों को आरक्षण रद हो गया है। आनलाइन आरक्षण कराने वाले यात्रियों को रिफंड मिलना शुरू हो गया है, लेकिन अभी काउंटर से रिफंड लेने में परेशानी आ रही है। इधर यात्रियों के सामने इन ट्रेनों के रद होने से अन्य ट्रेनों में सफर करना मुश्किल हो गया है। जनवरी माह में ट्रेनों के रद होने से अभी तक जबलपुर रेल मंडल के ही लगभग 10 हजार से ज्यादा यात्रियों का आरक्षण रद हुआ है।