प्रधानमंत्री नुमलीगढ़ में देश की पहली बांस से इथेनॉल बनाने वाली परियोजना का करेंगे उद्घाटन

गुवाहाटी, 30 जून (हि.स.)। असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने रविवार को बताया कि आगामी 8 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नुमलीगढ़ में देश की पहली बांस से इथेनॉल बनाने वाली परियोजना का शुभारंभ करेंगे। यह परियोजना आत्मनिर्भर भारत की दिशा में एक बड़ा कदम होगी और राज्य में इस प्रकार के और भी उद्योगों की स्थापना को प्रोत्साहित करेगी।
मुख्यमंत्री सरमा ने सोमवार को नुमलीगढ़ में राज्य के मंत्रियों, सांसदों, विधायकों और उच्च अधिकारियों के साथ एक विशेष बैठक की और प्रधानमंत्री की प्रस्तावित यात्रा को सफल बनाने की तैयारियों की समीक्षा की। इसकी जानकारी मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया पर साझा की।
इसके अलावा, मुख्यमंत्री ने नुमलीगढ़ रिफाइनरी परिसर में धनशिरी नगर नामक नव निर्मित टाउनशिप का भी उद्घाटन किया, जो रिफाइनरी में कार्यरत कर्मचारियों के लिए बनाया गया है। इस दौरान उन्होंने एडवांटेज असम 2.0 के तहत प्रस्तावित विभिन्न परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा भी की, जिनकी स्थापना रिफाइनरी परिसर और अन्य स्थानों पर की जानी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश