मायावती ने विश्व बाजार में गिरते रुपये की कीमत और एयरलाइंस संचालन पर जताई चिंता
लखनऊ, 7 दिसंबर (हि.स.)। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने एयरलाइंस संचालन और विश्व बाजार में रुपये की गिरती कीमत को लेकर देश भर में व्याप्त अफरा-तफरी को लेकर अपनी चिंता व्यक्त की है।
बसपा प्रमुख मायावती ने रविवार को साेशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि देश भर में बेरोजगारी, गरीबी आदि की विकराल समस्याएं व्याप्त है। दिल्ली में वायु प्रदूषण की गंभीर समस्या, विश्व बाजार में रुपये की गिरती कीमत आदि को लेकर देश के जो वर्तमान हालात हैं व लोगों की जो दिन- प्रतिदिन की परेशानियां-दिक्कतें हैं उससे पूरा देश चिन्तित है। जिसका समाधान, बाबा साहेब डाॅ. भीमराव अम्बेडकर के मानवतावादी व कल्याणकारी संविधान को, आमजन के हित में सही से लागू करके ही तलाशा जाना बेहतर होगा।
उन्होंने कहा कि सरकारों को व्यावसायिक दृष्टिकोण त्यागकर विशुद्ध जनहित व जनकल्याण की ईमानदार नीयत से नीति, कानून एवं कार्यक्रम आदि बनाने होंगे, तभी समस्याओं से छुटकारा तथा देश व जनहित संभव। मायावती ने कहा कि डाॅ. भीमराव अम्बेडकर ने व्यापक देश व जनहित को मद्देनजर रखकर ही आजीवन कड़ा संघर्ष करते रहे और अन्ततः देश के करोड़ों बहुजनों के हित, कल्याण एवं उत्थान के लिए यहां संविधान में अनेकों अधिकार देकर कानून बनवाये, जिन पर सही से अमल बहुत जरूरी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दीपक

