ओबीसी समाज की कीमत पर कांग्रेस करती है अल्पसंख्यक तुष्टीकरण की राजनीतिः जेपी नड्डा
नई दिल्ली, 24 अक्टूबर (हि.स.)। भाजपा के उम्मीदवार किशोर कुमार पुत्तूर ने गुरुवार को कर्नाटक विधान परिषद के दक्षिण कन्नड़ एवं उडुपी स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र के लिए हुए उपचुनाव में जीत हासिल की। किशोर ने 1,600 से अधिक वोटों के अंतर से चुनाव जीता। किशोर कुमार दक्षिण कन्नड़ भाजपा इकाई के महासचिव हैं। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने किशोर कुमार पुत्तूर की जीत पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि कार्यकर्ता से एमएलसी बनना पार्टी के लिए गर्व का क्षण है। उनकी कहानी जमीनी स्तर के नेताओं को सशक्त बनाने और सभी, विशेषकर ओबीसी समुदायों के लिए सामाजिक न्याय सुनिश्चित करने की हमारी प्रतिबद्धता का प्रमाण है।
नड्डा ने एक्स पोस्ट में कहा कि दशकों से कांग्रेस और उसके नेताओं के पास ओबीसी समुदाय का शोषण और घोटाला करने के अलावा कुछ नहीं है। ओबीसी समाज की कीमत पर कांग्रेस अपनी अल्पसंख्यक तुष्टीकरण की राजनीति करती रही है। हालांकि भाजपा ने बार-बार साबित किया है कि वह पिछड़े समुदायों के उत्थान और सशक्तीकरण के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने लोगों का आभार व्यवक्त करते हुए कहा कि हम सभी की भलाई के लिए अथक प्रयास करते रहेंगे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विजयालक्ष्मी