home page

जमैका के प्रधानमंत्री एंड्रयू होलनेस बुधवार को आयेंगे वाराणसी

 | 
जमैका के प्रधानमंत्री एंड्रयू होलनेस बुधवार को आयेंगे वाराणसी


जमैका के प्रधानमंत्री एंड्रयू होलनेस बुधवार को आयेंगे वाराणसी


— अफसरों की टीम सड़क पर उतरी,अतिक्रमण हटवाया,साफ-सफाई

वाराणसी, 01 अक्टूबर (हि.स.)। जमैका के प्रधानमंत्री डॉ एंड्रयू होलनेस बुधवार को वाराणसी आयेंगे। प्रधानमंत्री डॉ. एंड्रयू होलनेस के वाराणसी दौरे को देखते हुए स्थानीय जिला प्रशासन ने उनके सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पूरी तैयारी की है।

मंगलवार को मेहमान प्रधानमंत्री के सुरक्षा व्यवस्था का फ्लिट रिहर्सल भी किया गया। बाबतपुर एयरपोर्ट से शहर तक अफसरों ने डमी फ्लिट रिहर्सल किया। इसके बाद शाम को प्रधानमंत्री एंड्रयू होलनेस के आने-जाने वाले मार्ग पर अफसरों की टीम फोर्स के साथ उतर आई और अतिक्रमण को हटवा कर सुरक्षा व्यवस्था को परखा। मेहमान प्रधानमंत्री बुधवार को विशेष विमान से बाबतपुर एयरपोर्ट पर आएंगे। एयरपोर्ट से कड़ी सुरक्षा के बीच सड़क मार्ग से प्रधानमंत्री पहले सारनाथ जाएंगे। वहां से बड़ालालपुर स्थित टीएफसी जाएंगे। फिर होटल से वह नमो घाट, इसके बाद दशाश्वमेध घाट पर आरती देखेंगे। शाम को विशेष विमान से दिल्ली रवाना होंगे।

गौरतलब हो कि जमैका के प्रधानमंत्री भारत दौरे पर हैं। वाराणसी के साथ और देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को जमैका के प्रधानमंत्री और उनके देश से आए प्रतिनिधिमंडल का राजधानी दिल्ली में स्वागत किया। इस दौरान जमैका के प्रधानमंत्री एंड्रयू होलनेस और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में भारत और जमैका के बीच समझौता ज्ञापन का भी आदान-प्रदान किया गया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमने दिल्ली में जमैका उच्चायोग के सामने की सड़क का नाम 'जमैका मार्ग' रखने का फैसला किया है। लगभग 180 साल पहले भारत से जमैका गए लोगों ने हमारे 'पीपल टू पीपुल' संबंधों की मजबूत नींव रखी, जमैका को अपना घर मानने वाले भारतीय मूल के लगभग 70 हजार लोग इसका जीवंत उदाहरण हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी