वायु सेना प्रमुख ने जम्मू समेत सीमावर्ती इलाकों का किया दौरा
नई दिल्ली, 30 अक्टूबर (हि.स.)। दीपावली की पूर्व संध्या पर वायु सेना प्रमुख (सीएएस) एयर चीफ मार्शल एपी सिंह ने जम्मू और कुछ अग्रिम स्थानों का दौरा किया, जहां भारतीय वायुसेना के वायु सेना के योद्धा तैनात हैं। यात्रा के दौरान सीएएस ने इन स्थानों पर परिचालन तत्परता का विस्तृत अवलोकन किया और वहां तैनात वायु योद्धाओं और अग्निवीरों के साथ बातचीत की।
बातचीत के दौरान उन्होंने राष्ट्रीय सुरक्षा चिंताओं की रक्षा के लिए हर समय सतर्क और तैयार रहने के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने वायु योद्धाओं को इन अग्रिम स्थानों पर उनके समर्पण और निस्वार्थ कर्तव्य के लिए बधाई दी। त्योहारों के मौसम के दौरान वायुसेना प्रमुख का दौरा सीमाओं पर तैनात सैनिकों के कल्याण और प्रेरणा के प्रति प्रतिबद्धता का एक बड़ा प्रतिबिंब है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दधिबल यादव