home page

(अपडेट) रुद्रप्रयाग बस हादसा: तीन की मौत, नाै लापता, मुकदमा दर्ज

 | 
(अपडेट) रुद्रप्रयाग बस हादसा: तीन की मौत, नाै लापता, मुकदमा दर्ज


देहरादून, 26 जून (हि.स.)। उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जनपद में गुरुवार काे सुबह एक भीषण सड़क दुर्घटना में अब तक तीन लोगों की मौत, आठ लोग घायल और नाै लोग लापता बताए जा रहे हैं। दुर्घटना रुद्रप्रयाग से करीब 12 किलोमीटर आगे घोलतीर क्षेत्र में एक 31-सीटर बस के गहरी खाई में गिरने से हुई।

रुद्रप्रयाग के पुलिस अधीक्षक अक्षय प्रल्हाद कोंडे ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त बस में कुल 20 लोग सवार थे, जिनमें से आठ लोग घायल अवस्था में बस से छिटककर बाहर गिर गए और उनका सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया गया।

उन्हाेंने बताया कि तीन शव अब तक बरामद हो चुके हैं, जबकि नाै अन्य यात्री अब भी लापता हैं। उनकी तलाश के लिए एसडीआरएफ, पुलिस व स्थानीय प्रशासन की संयुक्त टीम द्वारा सर्च एवं रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।

उन्हाेंने बताया कि दुर्घटना की प्रारंभिक जांच में चालक की लापरवाही और तकनीकी खामी को कारण माना गया है। इस संबंध में कोतवाली रुद्रप्रयाग में आईपीसी की निम्न धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है: -

धारा 125 – दूसरों के जीवन या सुरक्षा को खतरे में डालना।

धारा 106 – लापरवाही से मृत्यु कारित करना।

धारा 281 – सार्वजनिक मार्ग पर लापरवाही से वाहन चलाना।

उन्हाेंने बताया कि उपराेक्त धाराओं में जांच प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है।

उल्लेखनीय है कि घटनास्थल से लगभग 30 किलोमीटर दूर, धारी देवी डुंगरीपन्थ क्षेत्र में एक महिला का शव अलकनंदा नदी से बरामद किया गया है। शव की पहचान की प्रक्रिया जारी है।

-----

हिन्दुस्थान समाचार / Vinod Pokhriyal