home page

रुपिन नदी में गिरा वाहन, बच गया चालक

 | 
रुपिन नदी में गिरा वाहन, बच गया चालक


उत्तरकाशी, 29 जून (हि.स.)। जिले में दिल्ली -यमुनोत्री जोड़ने वाला राष्ट्रीय राजमार्ग एक बार फिर बारिश की मार झेल रहा है। रविवार को मुसलाधार बारिश के चलते नदी नाले नाला उफान पर आ गए। देखते ही देखते यहां से गुजरने वाला यातायात पूरी तरह से ठप हो गया।

उत्तरकाशी में मोरी विकासखंड की लिवाड़ी -फीताड़ी सड़क पर एक वाहन नदी में जा गिरा। नदी उफान पर थी, इसलिए वाहन बहकर नदी में बीच में अटक गया। चालक ने जान बचाने के लिए उफानती नदी में वाहन की छत पर चढ़ गया और मदद के लिए आवाज लगाने लगा। सूचना पर एसडीआरएफ की टीम और स्थानीय ग्रामीणों ने मौके के पर पहुंच कर चालक की जान बचाई।

जानकारी के अनुसार, वाहन में मात्र चालक राजू ही सवार था। उसने कुछ देर पहले मौसम के हाल देखते हुए जबरन सवारियों को उतार दिया और आगे बढ़ने लगा और नदी में फंस गया।

हिन्दुस्थान समाचार / चिरंजीव सेमवाल