home page

ठाणे में फैक्टरी में आग लगने से खलबली, कोई हताहत नहीं

 | 
ठाणे में फैक्टरी में आग लगने से खलबली, कोई हताहत नहीं


मुंबई, 02 अक्टूबर (हि.स.)। ठाणे जिले के वागले एस्टेट में हनुमान नगर इलाके में स्थित वेंकटरमण फूड स्पेशियलिटीज लिमिटेड में बुधवार को दोपहर में अचानक आग लग जाने से क्षेत्र में खलबली मच गई है। इस घटना की खबर मिलने पर फायर ब्रिगेड की आठ गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने का काम जारी है। इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है।

ठाणे नगर निगम (टीएमसी) के क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ (आरडीएमसी) ने प्रवक्ता ने बताया कि ठाणे के वागले एस्टेट के हनुमान नगर इलाके में वेंकटरमण फूड स्पेशियलिटीज लिमिटेड में दोपहर करीब 3.59 बजे अचानक आग लग गई। इसकी सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की आठ गाड़ियां तत्काल मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने का प्रयास कर रही हैं। साथ ही ठाणे नगर निगम के उपायुक्त, मुख्य अग्निशमन अधिकारी और आपदा प्रबंधन कर्मियों सहित नगर निगम के अधिकारी स्थिति को संभालने के लिए मौजूद हैं। कंपनी में आज छुट्टी का दिन होने की वजह से कोई नहीं था, इसलिए कोई हताहत नहीं हुआ है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर यादव