चुनाव आयोग ने बढ़ाई फाइनल वोटर लिस्ट जारी करने की तारीख
मुंबई, 9 दिसंबर (हि.स.)। महाराष्ट्र राज्य निर्वाचन आयोग ने राज्य की 29 मनपाओं के चुनाव के लिए फाइनल वोटर लिस्ट पब्लिश करने की तारीख पांच दिन बढ़ा दी है। ड्राफ्ट वोटर लिस्ट में गड़बड़ी को ठीक करने के लिए मनपा आयुक्तों ने मोहलत मांगी थी। इसलिए आयोग ने निर्धारित समय को पांच दिन बढ़ा दिया है।
आयोग ने राज्य की 29 मनपा के चुनावों के लिए वोटर लिस्ट तैयार करने का कार्यक्रम घोषित किया था। मतदासा सूची को वार्ड-वाइज व पोलिंग स्टेशन-वाइज बांटकर और उसके हिसाब से फाइनल लिस्ट तैयार करने की जिम्मेदारी संबंधित मनपा आयुक्तों को सौंपी गई है। इसी हिसाब से मनपा प्रशासन ने ड्राफ्ट वोटर लिस्ट प्रकाशित की है। विपक्ष के साथ सत्ताधारी भाजपा ने भी वोटर लिस्ट में गड़बड़ी के आरोप लगाए हैं। शिवसेना (ठाकरे), कांग्रेस और मनसे ने अंतिम वोटर लिस्ट जारी करने के साथ ही आपत्ति और सुझाव देने की डेडलाइन बढ़ाने की मांग की थी। उनकी मांग है कि वोटर लिस्ट में गड़बड़ियां हैं और बिना उसके सुधार के चुनाव नहीं होने चाहिए।
विपक्ष का आरोप है कि मुंबई में 11 लाख डुप्लीकेट वोटरों के नाम हैं। इसे बीएमसी प्रशासन ने भी स्वीकार किया है। मुंबई की तरह ठाणे और नवी मुंबई में भी वोटर लिस्ट में गड़बड़ी के आरोप लगे हैं। विपक्ष की मांग के बाद राज्य निर्वाचन आयोग ने मतदान केंद्रों के हिसाब से फाइनल वोटर लिस्ट पब्लिश करने की डेडलाइन 10 दिन और आपत्तियां व सुझाव के लिए 7 दिन तारीख बढ़ाई थी। मनपा आयुक्तों ने वोटर लिस्ट को ठीक करने के लिए और समय मांगा था। इसलिए पांच दिन का समय बढ़ा दिया गया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / वी कुमार

