टीएमसी सफाई कर्मचारियों के जीवन पर नाटकीय मंचन
मुंबई ,4सितंबर (हि. स.) । ठाणे मनपा क्षेत्र में अथक परिश्रम से सफाई करने वाले सफाई कर्मचारियों और उनके परिवारों ने मंगलवार को 'अंधे जहां के अंधे पाठ' नाटक को आज ठाणे महानगर पालिका के नाट्य ग्रह काशीनाथ घाणेकर थिएटर में अनुभवी कलाकारों ने नाटकीय मंचन के रूप में प्रस्तुत किया गया।
ठाणे नगर निगम 'स्वच्छ सर्वेक्षण-2024' में सफाई कर्मचारियों के लिए विभिन्न गतिविधियों और शिविरों का आयोजन कर रहा है। इसी शृंखला में नगर निगम आयुक्त सौरभ राव के निर्देशानुसार सफाई कर्मियों के जीवन को चित्रित करने वाले इस नाटक का प्रयोग किया गया। इसमें बड़े पैमाने पर सफाई कर्मचारियों और उनके परिवारों ने भी भाग लिया।
अपर आयुक्त संदीप मालवी एवं उपायुक्त (ठोस अपशिष्ट प्रबंधन) मनीष जोशी के मार्गदर्शन में स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. रानी शिंदे ने इन सभी से बातचीत की.।तथा उन्हें नगर निगम कर्मचारियों के लिए की जा रही योजनाओं और गतिविधियों से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर शहर की स्वच्छता एवं स्वास्थ्य की दृष्टि से सफाई कर्मियों का योगदान अत्यंत महत्वपूर्ण है। ठाणे में अस्तित्व संस्था द्वारा आयोजित थिएटर ग्रुप उन्मुक्त कलाविस्कर के माध्यम से 25 अभिनेताओं की एक टीम ने 'अंधे जहां के अंधे वशदी' नाटक का मंचन किया। इसे उर्मि उर्फ एडवोकेट ने लिखा और निर्देशित किया है। साथ ही उपस्थित लोगों ने स्वच्छता की सामूहिक शपथ भी ली। सभी कलाकारों ने सफाई कर्मियों के जीवन का सटीक चित्रण किया। उन्होंने अथक परिश्रम किया और उपस्थित सफाई कर्मचारियों और उनके परिवारों की सराहना हासिल की।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रवीन्द्र शर्मा