home page

गांधी जयंती पर लार्ड्स इंग्लिश स्कूल में स्वच्छता अभियान

 | 
गांधी जयंती पर लार्ड्स इंग्लिश स्कूल में स्वच्छता अभियान


मुंबई, 2 अक्टूबर, (हि. स.)। नालासोपारा पूर्व स्थित लार्ड्स इंग्लिश स्कूल में गांधी जयंती पर स्वच्छता अभियान चलाकर साफ-सफाई की गई। सुबह 8.30 बजे अभियान की शुरुआत हुई। कार्यक्रम में लार्ड्स ग्रुप के संयोजक राकेश गौड़, लॉर्ड्स ग्रुप संस्थान, ट्रस्ट के सदस्य अजय सिंह, प्रधानाचार्य धीरज पाठक, पर्यवेक्षिका कंचन मैडम ने मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद रहकर विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता हिंदी की अध्यापिका रोहिणी मिस ने की। प्रतिभा मिस, अस्जद सर, मनिषा मिस, अंजली मिस तथा जयदीप सर ने उनकी सहायता की। विद्यालय के सभी छात्र-छात्राओं ने बड़ी उत्सुकता से इस कार्यक्रम में भाग लिया। 5वीं से 8वीं कक्षा के बच्चों ने कक्षा की सफाई की। कक्षा 9वीं के छात्र-छात्राओं ने स्कूल परिसर के बाहर नाटक की प्रस्तुति के माध्यम से नागरिकों को स्वच्छता की जानकारी दी। विद्यार्थियों की प्रस्तुति ने सभी को प्रेरित किया। कार्यक्रम के अंत में सभी ने मिलकर शपथ ली कि अपने देश को कभी गंदा नहीं करेंगे, हमेशा स्वच्छता का ध्यान रखेंगे। स्वच्छता के नारों के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

हिन्दुस्थान समाचार / कुमार