home page

सिवनीः पुलिस ने कंटेनर से 32 गौ–वंश मुक्त कराए, दो तस्कर गिरफ्तार

 | 
सिवनीः पुलिस ने कंटेनर से 32 गौ–वंश मुक्त कराए, दो तस्कर गिरफ्तार


सिवनी, 09 दिसंबर(हि.स.)। मध्य प्रदेश के सिवनी जिले के कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक सतीश तिवारी के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक कंटेनर से 32 नग गौ-वंश को क्रूरता से भरे जाने से मुक्त कराया। यह कार्रवाई मंगलवार को प्राप्त मुखबिर सूचना के आधार पर की गई।

कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक सतीश तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि जबलपुर से नागपुर की ओर जा रहे सफेद रंग के कंटेनर (क्र. एचआर67B2505) में गौ-वंशों को ठूस-ठूसकर अवैध रूप से कत्लखाने नागपुर ले जाया जा रहा है।

पुलिस टीम ने तत्काल जबलपुर–नागपुर फोरलेन हाईवे स्थित छिंदवाड़ा रोड ब्रिज के पास घेराबंदी की और कंटेनर को ट्रकों का जाम लगाकर रोका।

वाहन रोकते ही चालक और उसका साथी भागने लगे, जिन्हें पुलिस ने पीछा कर पकड़ा। कंटेनर खोलने पर 32 गौ-वंश (बैल) रस्सियों से हाथ-पैर, गर्दन और सींग बांधकर क्रूरतापूर्वक भरकर ले जाए जा रहे थे। पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि वे आठ दिसंबर को जिला पन्ना के जंगल क्षेत्र से जानवर खरीदकर नागपुर कत्लखाने ले जा रहे थे।

कोतवाली पुलिस द्वारा मुक्त कराए गए सभी 32 गौ-वंशों को गौशाला दयोदय जीव रक्षा संस्थान बीझावाड़ा में सुरक्षित रखा गया है। दोनों आरोपितों क्रमशः मोहम्मद साकिर सिद्विकी (38) पुत्र मोईनुद्दीन सिद्दिकी,निवासी: अहमदपुर, थाना पुरामुक्ती, जिला प्रयागराज (उ.प्र.), मैशाद (35) पुत्र अहमदउल्ला कुरैशी, निवासी: अमाव, थाना खागा, जिला फतेहपुर (उ.प्र.) के कब्जे से कंटेनर क्रमांक एचआर 67B2505 (अनुमानित मूल्य 10,00,000), 32 नग गौ-वंश (बैल) (अनुमानित मूल्य 3,00,000) जब्त कर गिरफ्तार किया गया, दोनों आरोपितों को जिला न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है ।

हिन्दुस्थान समाचार / रवि सनोदिया