मंदसौरः जनसुनवाई में कलेक्टर की संवेदनशील पहल, दानदाता के सहयोग से दिव्यांग को मिली ई-ट्राईसाइकिल
मंदसौर, 9 दिसंबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के मंदसौर में कलेक्टर अदिती गर्ग ने मंगलवार को जनसुनवाई के दौरान संवेदनशीलता का परिचय देते हुए अस्थि बाधित दिव्यांग देवेंद्र चौहान को तुरंत ई-ट्राईसाइकिल प्रदान की। ई-ट्राईसाइकिल मिलने से देवेंद्र को आवागमन में होने वाली दैनिक परेशानियों से राहत मिलेगी और वे अधिक स्वावलंबी बन सकेंगे।
देवेंद्र चौहान, निवासी किला रोड मंदसौर, को दिव्यांगता के कारण चलने-फिरने एवं दैनिक कार्यों में अत्यधिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था। उन्होंने गत मंगलवार को जनसुनवाई के दौरान मन से मंदसौर वेबसाइट के माध्यम से ई-ट्राईसाइकिल के लिए आॅनलाइन आवेदन किया था। आवेदन पर कलेक्टर ने तुरंत संज्ञान लेते हुए सामाजिक न्याय विभाग को आवश्यक निर्देश दिए। कलेक्टर के निर्देश पर सामाजिक न्याय विभाग द्वारा तत्परता से कार्रवाई की गई। मन से मंदसौर वेबसाइट के माध्यम से दानदाता डॉ. कुणाल राठौर ने दिव्यांग देवेंद्र चौहान को ई-ट्राईसाइकिल दान करने का निर्णय लिया, जिसे आज विधिवत रूप से प्रदान किया गया।
जनसुनवाई में 32 आवेदकों की समस्याएं सुनी
जिला स्तरीय जनसुनवाई में कलेक्टर अदिती गर्ग एवं अपर कलेक्टर एकता जायसवाल ने 32 आवेदकों की समस्याएं सुनीं। जनसुनवाई के दौरान आम नागरिकों द्वारा प्रस्तुत विभिन्न आवेदन एवं शिकायतों पर गंभीरतापूर्वक विचार किया गया। कलेक्टर ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए कि नागरिकों की समस्याओं का समय-सीमा में निराकरण सुनिश्चित किया जाए तथा किसी भी व्यक्ति को अनावश्यक रूप से परेशान न किया जाए। उन्होंने कहा कि आमजन को न्याय दिलाना जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। जनसुनवाई के दौरान प्राप्त प्रकरणों पर संबंधित अधिकारियों को त्वरित एवं आवश्यक निर्देश जारी किए गए। ग्राम बैलारा निवासी जुझारलाल द्वारा रजिस्ट्री की भूमि पर कब्जा दिलवाने संबंधी आवेदन प्रस्तुत किया गया, जिस पर तहसीलदार सितामऊ को जांच कर आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए गए।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अशोक झलोया

